बसपा छोड़ कई गांवों से राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं सहित भाजपा में शामिल हुए मदनपाल राणा

[ankur kapoor,ambala] हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज बहुजन समाज पार्टी के नेता मदनपाल राणा बसपा छोड़ कई गांवों से राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज बहुजन समाज पार्टी के नेता मदनपाल राणा बसपा छोड़ कई गांवों से राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
श्री विज ने सभी को पार्टी के पटके पहनाकर उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया और “गांव-गांव जाएंगे, कमल का फूल खिलाएंगे” के नारे जोशीले अंदाज में लगाए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि मदनपाल राणा की अध्यक्षता में गांव-गांव से युवा आए है जिन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है और कहा है “गांव-गांव जाएंगे, कमल का फूल खिलाएंगे”। उन्होंने कहा पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का जोश व विश्वास देखकर पूरी तरह से लगता है कि पूरा क्षेत्र भाजपामय होगा।
वहीं, भाजपा में शामिल हुए मदनपाल राणा ने कहा कि आज सैकड़ों युवा साथी उनके साथ भाजपा में शामिल हुए हैं और अनिल विज के नेतृत्व में हम भाजपा को और आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा अनिल विज वो शखिसयत है जिन्होंने हरियाणा के कोने-कोने में जाकर जिस प्रकार बाबा भीमराव अम्बेडकर, महाराणा प्रताप व अन्य गुरूओं ने लड़कर दबे-कुचले लोगों को उठाने का काम किया। इसी प्रकार अनिल विज ने हमेशा समाज की सेवा, सम्मान और उनकी सुरक्षा का काम किया। उन्होंने कहा हम सभी अनिल विज में आस्था रखते हुए भाजपा में शामिल हुए है। उन्हें आशा व पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में कमल का फूल घर-घर खिलाकर मेहनत करेंगे और अनिल विज को आगे बढ़ाने का काम करते हुए भाजपा को विजयी बनाएंगे।
वहीं, इससे पहले मदनपाल राणा ने पूर्व मंत्री अनिल विज को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान, महासचिव नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, विशाल टांगरी, रवि जाट सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
*इन युवाओं ने थामा भाजपा का दामन*
मदनपाल राणा के नेतृत्व में गौरव राणा, गौतम राणा, रमला राणा, मनदीप राणा, सचिन राणा, मोहित, सहदेव राणा, सौरव राणा, विकास राणा, मनजीत राणा, अरूण राणा, साहिल राणा, शुभम राणा, सुरेश राणा, जसविंद्र सिंह, कर्म सिंह, परमजीत सिंह, राजेश, हरजीत सिंह, दीपक राणा, कुलदीप सिंह, कीर्ति राणा, टिंकू राणा, हरप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार, चंद्रपाल, संदीप राणा, देव राणा, संजीव राणा, दीवांश गुप्ता, अजय राणा, जसवंत सिंह, राहुल, जयवीर, अंकित, विकास राणा, प्रमोद राणा, चिराग, अंकित सैनी, प्रिंस सैनी, साहिल जाट, गौत्तम राणा, गुलाब सिंह, हरविंद्र सिंह, नायब सिंह, सुखविंद्र सिंह, अमन, अनीश, रविंद्र, नरेंद्र, मनजीत सिंह, पारस, दीपक, रतनलाल, शुभ सिंह, कर्णपाल, अजीत सिंह, आर्यन, दिग्विजय, विक्रम, दीवान सिंह, बंटी राणा, ललित सिंह, मक्खन सैनी, अमन, राकेश, पवन गुर्जर, संजू राणा, जसबीर राणा, महावीर राणा, सुभाष शर्मा, सुखदेव गुर्जर, लाल सिंह, तरसेमलाल, जगदीप सिंह, विजयपाल, रमेश, विजयपाल, सुरेंद्र शर्मा, जसपाल सैनी, चंद्रपाल, हरकेश, शुभम, भानू राणा, हर्षित राणा, रोबिन, शिवम, राजपाल, राज सिंह, बनवारी, नन्नू राणा, मोनू, मुकेश जाट, विपिन राणा, सुनील, कंवरपाल राणा, होशियार सिंह, सुखबीर जाट, बलबीर आदि ने भाजपा का दामन थामा।