पेशी से पहले इमरान खान की गाड़ियों की टक्कर

इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिए थे, काफिले की दो गाड़िया आपस में टकरा गई, सुनवाई के लिए पूर्व पीएम लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे,

पेशी से पहले इमरान खान की गाड़ियों की टक्कर

||Pakisthan||Rajnipal|| इस्लामाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम की दो गाडियों की टक्कर आपस में हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इमरान खान ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार करने के लिए याचिका दायर की थी जिसके आधार पर तोशखाने में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी कर दिए थे, जिसकी सुनवाई शानिवार को होनी थी, बस इस सुनवाई के लिए पूर्व पीएम लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे। उसी दौरान इमरान खान के काफिले की दो गाड़िया आपस में टकरा गई। 


तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है कि इमरान खान के काफिले की गाड़ियों में इतनी भयानक टक्कर हुई कि एक गाड़ी तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। उसी दौरान सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और STF की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।


हादसे के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार मुझे गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहती है मेरी गाड़ी का आपस में टकराना एक साजिश है क्योकि मुझे इस्लामाबाद रोकने की साजिश रची जा रही थी।


एक तरफ जहां इमरान खान की कोर्ट में पेशी होनी थी तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान की काफिले की गाड़ियों का एक्सीडेट हो गया।