आरएमएस देगा छात्रों को नई उड़ान

आरएमएस बिजनेस स्कूल ने ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कॉर्पोरेट प्रोग्राम लांच किया है जिससे छात्रों को उनके शैक्षिक यात्रा के दौरान आंशिक समय पर रोजगार में शामिल होने का मौका मिलेगा।

आरएमएस बिजनेस स्कूल ने ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कॉर्पोरेट प्रोग्राम लांच किया है जिससे छात्रों को उनके शैक्षिक यात्रा के दौरान आंशिक समय पर रोजगार में शामिल होने का मौका मिलेगा। 
आरएमएस के डॉक्टर सुभाष यादव की माने तो कोर्स उद्योग की मांगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
यहा जो भी कोर्स है वह यह सुनिश्चित करते है कि स्नातक न केवल नौकरी के लिए तैयार हैं बल्कि चयन के लिए भी योग्य हैं। इसके अलावा आरएमएस अपने छात्रों को शिक्षा ऋण और छात्रवृत्ति के तौर पर वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है। आरएमएस के दूसरे कैंपस में आरएनआरएम कॉलेज कैम्पस पटौदी में बी.एड, डी.एल.एड., डी फार्मा, बी फार्मा, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सेज़ पहले से चल रहे हैं। आरएमएस की खासियत यह है कि छात्र सफलता के लिए पूरी तरह से समर्पित है। एरएमएस की  डॉ. स्वीटी की मॉने तो संस्थान 100% प्लेसमेंट के लिए हर समय तैयार रहता है और यह सुनिश्चित करता है कि केवल सबसे उत्साही और प्रतिभाशाली छात्रों को आरएमएस कैंपस में जगह मिले ।