अंबाला कैंट में देर रात दिल्ली–अमृतसर नेशनल हाईवे पर ट्रक का हुआ भीषण सड़क हादसा

अंबाला कैंट में देर रात दिल्ली–अमृतसर नेशनल हाईवे पर ट्रक का हुआ भीषण सड़क हादसा, आवारा जानवर को बचाने के चलते नाले में जा गिरा ट्रक ,ट्रक चालक ने खिड़की का शीशा खोलकर बचाई जान,पुलिस जांच में जुटी।

अंबाला में इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला अंबाला छावनी से सामने आया हैं, जहां पर कल देर रात एक ट्रक जो की गुड़गांव से लुधियाना पंजाब की तरफ जा रहा था, जब वह अंबाला कैंट हाईवे पर पहुंचा तो सामने से अचानक एक आवारा जानवर आ गया, जिसे बचाने के चलते ट्रक चालक ने ब्रेक लगाई और फिर ट्रक का हैंडल घुमाया, वही इस दौरान नियंत्रण बिगड़ने की वजह से ट्रक जाकर हाईवे के पास नीचे नाले में गिर गया, हादसा इतना भयानक था की ट्रक चालक को काफ़ी गंभीर चोटे आ सकती थी लेकिन अच्छी बात यह है कि ट्रक चालक को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है, वही ट्रक चालक की माने तो वह गुड़गांव से लुधियाना की तरफ जा रहा था जब वह अंबाला पहुंच तो अचानक सामने से जीटी रोड पर एक आवारा जानवर आ गया,जिसे बचाने के चलते उसका ट्रक अनियंत्रित हो गया और नाले में जा गिरा, वही इस दौरान उसने खिड़की का शीशा खोलकर ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई ।
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया की रात 2 बजे के आस–पास यह ट्रक गुड़गांव से पंजाब की तरफ जा रहा था, तभी अंबाला कैंट हाईवे पर जब यह ट्रक पहुंचा तो अचानक कोई आवारा जानवर ट्रक के सामने आ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, वहीं इस दौरान ट्रक चालक को कोई भी गंभीर चोटे नही आई है।