गुरुग्राम-सोशल मीडिया पर लाइक्स के चक्कर मे चलती बाइक से पुलिस बेरिगेट को खींचने का वीडियो वायरल

गुरुग्राम || ताज़ा मामला साइबर सिटी के द्वारिका एक्सप्रेस वे इलाके से लगते इलाके का है जहाँ बुटेल पर सवार दो युवक देखते ही देखते पुलिस बेरेडिट को खिलौना समझ बाइक के साथ घसीटना शुरू कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर दिया|

"सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के चक्कर मे कानून से खिलवाड़ कर रहे युवा"
गुरुग्राम || ताज़ा मामला साइबर सिटी के द्वारिका एक्सप्रेस वे इलाके से लगते इलाके का है जहाँ बुटेल पर सवार दो युवक देखते ही देखते पुलिस बेरेडिट को खिलौना समझ बाइक के साथ घसीटना शुरू कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर दिया| वही इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो पुलिस ने वीडियो कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है|

"वर्चुअल वर्ल्ड में खोखली प्रसिध्दि पाने को जान जोखिम में डाल रही आज की युवा पीढ़ी"
दरअसल बीते कुछ समय से दिल्ली एनसीआर ही नही बल्कि देश भर के कोनो से गाहे बगाहे ऐसी वीडियो वायरल होती आ रही है जिसके वाहन चालक सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के चक्कर मे न केवल खुद की जान को जोखिम में डाल रहे है बल्कि दुसरो की जान को भी खतरे में डालते आ रहे है,हालांकि ऐसी घटनाओं में शामिल आरोपियो को समय समय पर स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें कड़ा सबक सिखाने का काम जरूर कर रही है लेकिन आंकड़ा दिनबदिन बढ़ता जा रहा है|

कभी गाड़ी की डिग्गी से नकली नोट तो कभी गाड़ी के बोनट पर आतिशबाजी तो कभी चलती गाड़ी की छत पर शराब पीने जैसी वीडियो साइबर सिटी के गोल्फ कोर्स रोड से लगते इलाको में सामने आती रही है,जिसमे वाहन चालक कभी गाड़ी को तेज़ रफ्तार से रिवर्स में चला रिल्स वायरल करने में लगे तो तो कभी ऐसी वीडियो बनाने के चक्कर मे सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते जा रहे है।