डीटीपी और पुलिस ने ध्वस्त किया गैंगस्टर का साम्राज्य

साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रशासन ने अपराधियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने गैंगस्टर और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिला नगर योजनाकार की टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया। डीटीपी विभाग ने भारी पुलिसबल के साथ गैंगस्टर लिपिन नेहरा के मकान की पहली मंजिल को ध्वस्त कर दिया। वहीं, जिला नगर योजनाकार की टीम के साथ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सरस्वती कुंज एरिया में अवैध रूप से बन रहे मकानों को ध्वस्त करने के साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया। डीटीपी मनीष यादव की माने तो पहली कार्रवाई सेक्टर-53 इलाके में सरस्वती कुंज एरिया में की गई। यहां बिना अनुमति आठ मकान बनाए जा रहे थे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर इन सभी आठ निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही यहां खाली जमीन पर 250 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी जिन्हें भी ध्वस्त किया गया है। डीटीपी की मानें तो यह झुग्गियां सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी, जिसकी ऐवज में कुछ लोग इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से किराया वसूल रहे थे।

साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रशासन ने अपराधियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने गैंगस्टर और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिला नगर योजनाकार की टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर का साम्राज्य ध्वस्त कर दिया। डीटीपी विभाग ने भारी पुलिसबल के साथ गैंगस्टर लिपिन नेहरा के मकान की पहली मंजिल को ध्वस्त कर दिया। वहीं, जिला नगर योजनाकार की टीम के साथ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सरस्वती कुंज एरिया में अवैध रूप से बन रहे मकानों को ध्वस्त करने के साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई झुग्गियों को भी ध्वस्त कर दिया। डीटीपी मनीष यादव की माने तो पहली कार्रवाई सेक्टर-53 इलाके में सरस्वती कुंज एरिया में की गई। यहां बिना अनुमति आठ मकान बनाए जा रहे थे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर इन सभी आठ निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही यहां खाली जमीन पर 250 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी जिन्हें भी ध्वस्त किया गया है। डीटीपी की मानें तो यह झुग्गियां सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी, जिसकी ऐवज में कुछ लोग इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों से किराया वसूल रहे थे। 
वहीं टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर गैंगस्टर लिपिन नेहरा के पटौदी के गांव भूडका स्थित घर की पहली मंजिल पर तोड़फोड़ कारवाई की। पहला फ्लोर अवैध रूप से बना हुआ था। ग्राउंड फ्लोर कंट्रोल्ड एरिया से पहले का बना हुआ था। एसीपी ने बताया कि लिपिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता हैं। लिपिन और परिवार के अन्य सदस्यों पर आपराधिक गतिविधियों को लेकर करीब 20 केस भी दर्ज हैं। इसमें हत्या से लेकर कई जघन्य अपराध शामिल हैं। अवैध निर्माण को लेकर विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए गए थे। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो डीटीपी विभाग की टीम की मदद लेकर भारी पुलिसबल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। 
जिला नगर योजनाकार व पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे लोग हों या कोई अपराधी हो, सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह लोग दोबारा अवैध निर्माण ना करें।