लोकसभा चुनावों के चलते अंबाला में अब सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है।

लोकसभा चुनावों के चलते अंबाला में अब सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है। अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी रण में पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच अंबाला शहर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर फाडे जाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पूरे भाजपाई खेमे में नाराजगी है। पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर फाडे जाने को भाजपा विरोधी दलों की बौखलाहट बता रही है।

ये तस्वीर अंबाला शहर की है। जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर लगाए गए हैं। लेकिन बीती रात शहर में कई जगह अज्ञात लोगों द्वारा ऐसे कई बैनर फाड़ दिए गए हैं। जिसे लेकर पूरी भाजपा में रोष है। मामले को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि आज देशभर में माहौल भाजपा के पक्ष में है। अंबाला में भी जनता भाजपा प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुकी है। ऐसे में विरोधी दल बौखला गये हैं और इस प्रकार की हरकतों पर उतर आए हैं। वहीं अंबाला के पूर्व मेयर ने इस मामले में प्रशासन से एक्शन लेने की अपील की है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्षी ये पोस्टर तो फाड़ सकते हैं लेकिन लोगों के दिलों से पीएम के पोस्टर कैसे फाड़ेंगे।