बिलासपुर - बेटियां फाउडेशन ने दिल्ली में हिमाचल के कुल्लू जिला की 8 हस्तियों को यूनिवर्सल ग्लोबल एक्सीलैंस अवार्ड से किया सम्मानित!

बिलासपुर || बेटियां फाउडेशन  ने दिल्ली में हिमाचल के कुल्लू जिला की आठ हस्तियों को यूनिवर्सल ग्लोबल  एक्सीलैंस अवार्ड से किया सम्मानित आपको बता दे कि बेटियां फाउडेशन संस्था जो कि महिलाओं के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है ।जिसमे बेटियां फाउडेशन ने दिल्ली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस समारोह में बॉलीवुड की स्टार ऐक्टर रिमी सेन ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की।

बिलासपुर || बेटियां फाउडेशन  ने दिल्ली में हिमाचल के कुल्लू जिला की आठ हस्तियों को यूनिवर्सल ग्लोबल  एक्सीलैंस अवार्ड से किया सम्मानित आपको बता दे कि बेटियां फाउडेशन संस्था जो कि महिलाओं के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है ।जिसमे बेटियां फाउडेशन ने दिल्ली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस समारोह में बॉलीवुड की स्टार ऐक्टर रिमी सेन ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की।जिसमें पूरे भारत बर्ष से महान हस्तियों ने भाग लिया इस समारोह में मात्र कुल्लू जिला के 8 महान हस्तियों जिसमे जिला कुल्लू की अध्यक्ष मीरा आचार्य,रमा कांडा, वैशाली बिष्ट,हेम लता, साबित्री,इशा ठाकुर ,अनु शर्मा,व दिप लाल भारद्वाज,  को बॉलीवुड की स्टार ऐक्टर रिमी सेन द्वारा यूनिवर्सल गलोवल एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आपको बता दे कि इन लोगो को यह अवार्ड इस लिए प्रदान किया गया कु की इन लोगो ने अपने क्षेत्र में महिलाओ के उत्थान के लिए बहेतर कार्य कर एक मिसाल कायम की है इस तरह से या सम्मान मिलने से हिमाचल का  टंका अब दिल्ली में भी गूंजने लगा है। इन सब ने इस अवार्ड के लिए बेटियां फाउडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्सना जैन व एम ड़ी प्रांजल जैन और राष्ट्रीय क्वाडिनेटर संदीप चौधरी का दिल से धन्यवाद किया है।जिन्होंने इस सम्मन के लिए उन्हें चुना ओर हिमाचल को एक अलग पहचान दिलाई।इसमे सवसे खास बात है कि इसमें 7 महिलाये है जीने केवल कुल्लू जिला से  चुना है।