राम लाल के आगमन पर निकली शोभायात्रा

साइबर सिटी के न्यू रेलवे रोड पर सिथित श्री विश्वकर्मा पांचाल मंदिर में राम दरबार की स्थापना के अवसर पर शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ का हजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते साइबर सिटी की सड़को पर जय श्री राम का उदघोष गूंजने लगा। पूरी नगरी राम मय हो गई।

साइबर सिटी के न्यू रेलवे रोड पर सिथित श्री विश्वकर्मा पांचाल मंदिर में राम दरबार की स्थापना के अवसर पर शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओ का हजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते साइबर सिटी की सड़को पर जय श्री राम का उदघोष गूंजने लगा। पूरी नगरी राम मय हो गई। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख आलोक अरोड़ा की माने तो इस मंदिर में तीन साल पहले पवन पुत्र हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु राम दरबार की कमी को महसूस कर रहे थे, जिसे देखते हुए उन्होंने मंदिर में राम दरबार स्थापित करने का संकल्प लिया। अष्टमी और राम नवमी के दिन इस मंदिर में भगवान श्री राम के दरबार की स्थापना की जाएगी। दो दिन चलने वाले आयोजन में भव्य शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकाली जा रही है। राम नोवमी के दिन मंदिर में राम दरबार की स्थापना होगी ओर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रभु राम की कृपा से मंदिर में श्रद्धालुओं को अब पवन पुत्र हनुमान के साथ ही राम लाल के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।