अंबाला को साइंस इंडस्ट्री का हब कहा जाता है

अंबाला को साइंस इंडस्ट्री का हब कहा जाता है यहां से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी उपकरणों की सप्लाई की जाती है लेकिन किसान आंदोलन की वजह से प्रभिवत रास्तों का खामियाजा साइंस व्यापारी भुगत रहे है और अब तक उन्हे करोड़ो का नुकसान हो गया है। व्यापारियों की माने तो अगर जल्द रास्ते ना खुले तो नुकसान की भुगताई भी मुश्किल हो जाएगी।

 साइंस इंडस्ट्री का हब कहे जाने वाला अंबाला इन दिनो नुकसान के तले दबता जा रहा है। अपनी मांगो को लेकर बीते 2 महीने से शंभू बॉर्डर और जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों की वजह से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। अंबाला साइंस मार्केट से न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी उपकरणों की सप्लाई की जाती है, इन दिनो रेल प्रभावित होने की वजह से रॉ मैटेरियल न तो आ रहा है और उपकरण जा भी नही पा रहे। व्यापारियों की माने तो पिछले कई दिनों में उन्हे करोड़ो का नुकसान हो गया है और अगर जल्द मार्ग न खुले तो कोरोना से भी ज्यादा उन्हे नुकसान होगा। व्यापारियों ने सरकार से जल्द रास्ते खुलवाने की मांग की है।व्यापारियों का कहना है अंबाला की साइंस इंडस्ट्री में लगभग 1000 व्यापारी होगे और सभी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।