गुरुग्राम-सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में लगी आग

साइबर सिटी के सेक्टर-37 सिथित नारायण स्कूल के एक रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल के एक रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुची और आग बुझाने में जुट गई। आग बिजली में हुए शाट सर्किट के कारण लगी थी। स्कूल प्रबंधन की माने तो स्कूल के जिस रूम में आग लगी थी उस रूम में स्कूल के विद्यार्थियों की स्कूल यूनिफॉर्म रखी हुई थी। इसके अलावा रूम में तीन टेबल और तीन कम्प्यूटर भी रखे हुए थे

साइबर सिटी के सेक्टर-37 सिथित नारायण स्कूल के एक रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूल के एक रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुची और आग बुझाने में जुट गई। आग बिजली में हुए शाट सर्किट के कारण लगी थी। स्कूल प्रबंधन की माने तो स्कूल के जिस रूम में आग लगी थी उस रूम में स्कूल के विद्यार्थियों की स्कूल यूनिफॉर्म रखी हुई थी। इसके अलावा रूम में तीन टेबल और तीन कम्प्यूटर भी रखे हुए थे। जैसे ही रूम में आग लगी तो उसे पहले तो स्कूल स्टाफ दुवारा बुझाने का प्रयास किया गया,लेकिन जब आग फैलने लगी तो तुरन्त इसकी सूचना फायर ब्रिगेट और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुच गए और आग बुझाने में जुट गए। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक रूम में रखी यूनिफॉर्म ,तीन मेज और तीन कम्प्यूटर जल कर राख हो चुके थे। गनीमत यह रही जिस समय आगजनी की यह घटना हुई उस समय स्कूल में छात्र उपस्थित नही थे। वरना बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था। नवरात्रों की अष्टमी के चलते प्रदेश सरकार ने स्कूलों के समय मे बदलाव किया था। स्कूल का समय सुबह साढ़े दस बजे का रखा गया था।