NH-48 हाईवे पर ट्रक में लगी आग

जयपुर हाइवे पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया,जिसके चलते नेशनल हाईवे पर जाम की सिथिति बन गई।

जयपुर हाइवे पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया,जिसके चलते नेशनल हाईवे पर जाम की सिथिति बन गई। यह गुरुग्राम नगर निगम का वही ट्रक है जो रात के समय रोड के साइड सफाई करने का कार्य करता है। दरअसल नगर निगम का यह ट्रक शीतला माता रोड पर सफाई के लिए जा रहा था। जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे पर झाड़सा चौक फ्लाईओवर के पास पहुच तो शॉर्ट-सर्किट के चलते अचानक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में शॉर्ट सर्किट होता देख ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोड के साइड में खड़ा कर दिया। देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। जिस वजह से नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया।