एक बार फिर जम्मू और कश्मीर में आतंकीयों के नापाक इरादों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया|

एक बार जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के गलत इरादों को सुरक्षा बलों नाकाम कर दिया है |  सिधरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा ने तीन आतंकियों को देर कर  दिया | तीनों आतंकी  कश्मीर से सवार ट्रक में बैठ कर आ रहे थे | लेकिन पुलिस की जाँच के दौरन आतंकियों  ने फायरिंग कर दी |  और मुठभेड़ शरू हो गई | इसके बाद भिओ ट्रक का ड्राइवर भागने में सफल हो गया |  एनकाउंटर के बाद पुलिस ट्रक को JCB से तोड़ रही है | 

एक बार फिर जम्मू और कश्मीर में आतंकीयों के नापाक इरादों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया|

|| Jammu & Kashmir || Neha Rajput || जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के गलत इरादों को लेकर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है| सिधरा इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा कर्मीयों ने तीन आतंकियों को ढ़ेर कर दिया| तीनों आतंकी कश्मीर से ट्रक में आ रहे थे| लेकिन पुलिस की जाँच के दौरन आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ हो गई| इसके बाद ट्रक ड्राइवर भागने में सफल हो गया| 

जानकारी के अनुसार के सिधरा इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई| उसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी| जिस वजह से उन्होंने भी जवाबी फायरिंग किया| जिसमें तीनों आतंकी मारे गए| 

अधिकारी बताया कि, मुठभेड़ सुबह करीब 7.30 बजे हुई| उस समय आतंकियों को तवी पूल पर घेरा गया| मुठभेड़ से पूर्व आतंकी कश्मीर की ओर जा रहे थे| अधिकारियों के मुताबिक का कहना था कि जिस दौरान ट्रक की तलाशी ली जा रही थी | तब आतंकी ट्रक के अंदर मौजूद थे| ये आतंकी भारी हथियारों से लैस थे|

इससे पूर्व भी हुई थी मुठभेड़

20 दिसंबर को जम्मू  और कश्मीर को शोपिया  जिले में बलों ने मुठभेड़ में पहले भी तीन आतंकियों को मार गिराया था| पुलिस अधिकारीयों का कहना था की आतंकवादियों की ख़ुफ़िया जानकरी मिलने के बाद मुंझ मार्ग में धरा बंदी कर तलाशी अभियान शरू किया गया था| जो बाद में एक मुठभेड़ में तप्दील हो गई थी|