कोरोना कि गाइडलाइन के चलते शनिवार को लगने वाला जनता दरबार अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र द्वारा जारी कोरोना कि गाइडलाइन के चलते शनिवार को लगने वाला जनता दरबार अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया है ! वही आज फिर भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर उनके निवास स्थान पर पहुंचे |

कोरोना कि गाइडलाइन के चलते शनिवार को लगने वाला जनता दरबार अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित

|| Ambala ||Neha Rajput|| शनिवार को लगने वाला जनता दरबार कोरोना के कारण है अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया !  हालांकि आज एक बार भी भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर पहूंच जहां पर पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और अनिल विज के PA भी वहां पर मौजूद थे! पुलिस ने सभी आने वाले फरियादियों को समझाया और अपनी समस्या कि जो भी एप्लीकेशन है वह गृह मंत्री अनिल विज के पीए को देने के लिए कहा ! 

इस पर आने वाले फरियादी यो ने पुलिस की बात मान अपनी समस्या की अर्जी गृह मंत्री अनिल विज के PA  को दी और कहीं ना कहीं वह संतुष्ट भी नजर आए !आने वाले फरियादियों का कहना था कि हमें गृह मंत्री अनिल विज पर विश्वास है कि वह हमारी समस्या का समाधान जरूर करेंगे ! उन्होंने भी माना कि कोरोना के चलते कहीं ना कहीं हम सभी को अपने आप को बचाना है और सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी जरूरी ! वही आज फिर तीसरी बार एक लड़की गृह मन्त्री से मिलने के लिये आई जिसके पिता रेलवे मे कार्यरत थे और उन्होंने सुसाइड कर लिया था अपनी समस्या की अर्जी गृह मंत्री अनिल विज के PA को दीं और उन्होंने कहा कि मैं पहले भी गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में आई थी और उन्होंने रेलवे एसपी को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन बावजूद उसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और उसे दोबारा गृह मंत्री अनिल विज के पास आना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि गृह मंत्री अनिल विज हमारी समस्या का समाधान जरूर करेंग !