चंडीगढ़ में पार्किंग रेलवे स्टेशन पर भूख हरताल पर बैठे लोग ||

चंडीगढ़ रेलवे परिसर मे बनी पार्किंग को लेकर वहां स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे है लेकिन अब पिछले पांच दिनों से वे भूख हड़ताल पर भी बैठे है ! लोग रेलवे द्वारा पार्किंग फीस मे की गई बदौतरी को लेकर वहां पर धरने पर है जिसको लेकर रेलवे के सीनियर डीसीएम हरी मोहन शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट किया है

चंडीगढ़ में पार्किंग रेलवे स्टेशन पर भूख हरताल पर बैठे लोग ||

|| Ambala||Neha Rajput|| चंडीगढ़ कि पार्किंग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगो को अंबाला रेलवे मण्डल के वाणिज्य अधिकारी हरिमोहन शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि  पार्किंग फीस को लेकर लोगों को कुछ कंफ्यूजन है। पहले  केवल पार्किंग का कॉन्ट्रैक्ट होता था जो भी कमर्शियल या नॉन कमर्शियल व्हीकल आते थे वो जो पार्किंग का रेट होता था वो देते थे लेकिन इसके बावजूद जो सर्कुलेटिंग एरिया है इस पर कंजेशन बहुत ज्यादा होता था और ये हमारे पार्किंग सिस्टम में नहीं आता था। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 में एक हादसा हुआ था जिसमें एक महिला पैसेंजर ने ट्रेन से उतरकर एक ऑटो लिया और ऑटो वाले ने उसे कहीं ले जाकर उस महिला के साथ रेप किया और उसका मर्डर कर दिया था और उसमें चंडीगढ़ रेलवे प्रशासन पर भी आरोप लगा था की रेलवे परिसर में कोई कोई व्यवस्था नहीं है जिसके जरिए पार्किंग या सर्कुलेटिंग एरिया में किसी व्हीकल को ट्रेस किया जा सके। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ रेलवे परिसर में एक्सिस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम बनाया जाए। इसके लिए हमने 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसमें हमने पार्किंग कॉन्ट्रैक्ट के साथ साथ सर्कुलेटिंग एरिया का एक्सिस कोट्रोल किया है। उन्होंने कहा कि एंट्री और एग्जिट पर तीन तीन बूम बैरियर लगाए गए हैं और तीनों बूम बैरियर पर तीन तीन कैमरे लगाए गए हैं। कोई भी वाहन एंट्री या एग्जिट करता है तो उन कैमरा की मदद से उस वाहन की पूरी जानकारी मिल जाती है।

इसके अलावा जब भी कोई प्रीमियम ट्रेन आती थी तो टैक्सी व ऑटो से सर्कुलेटिंग एरिया भर जाता था जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि ऑटो व  टैक्सी चालक शोर करते हुए स्टेशन के पेड एरिया में घुस जाते थे और यात्रियों के साथ बदतमीजी की भी खबरें आती थी। जिसके चलते भी सर्कुलेटिंग एरिया को कंट्रोल करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि जो पार्किंग फीस बढ़ाने की बात कही जा रही है वो भी गलत है। 2022 से पहले स्टेशन आईआरडीसी के पास था स्टेशन परिसर उसके मुकाबले हमने पार्किंग फीस बहुत कम की है। कमर्शियल व्हीकल के लिए पहले 6 मिनट के लिए 30 रुपए चार्ज रखा गया है जबकि प्राइवेट वाहन के लिए ये फ्री है। टाइम स्लॉट इस लिए दिया गया है ताकि बे वजह वाहन स्टेशन परिसर में न रहें और स्टेशन परिसर में कोई अनहोनी न हो।