ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर यातायात पुलिस सख्त

ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर यातायात पुलिस सख्त| नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के काटे चालान | यमुनानगर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस पिछले कई समय से अभियान चलाए हैं।

ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर यातायात पुलिस सख्त

||Yamunanagar|| Kartik Bhardwaj || ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर यातायात पुलिस सख्त| नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के काटे चालान | यमुनानगर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस पिछले कई समय से अभियान चलाए हैं।आज रेलवे स्टेशन रोड से प्यारा चौक वह शहीद भगत सिंह चौक से लेकर कमानी चौक तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया| 

जिसमें यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही है|  लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। मजबूरन वर्ष ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं। 

ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशन चौक से प्यारा चौक वह शहीद भगत सिंह चौक से लेकर कमानी चौक तक स्पेशल अभियान चलाया |  जिसमें नो पार्किंग व रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन चालकों के 40 चालान किए गए|  सड़क के बीचो बीच खड़े वाहनों को लेकर थाने में भिजवाया। उन्होंने इस बीच दुकानदारों से भी अपील की है|  कि वह अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें|  ताकि वाहन चालक अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी कर सकें। 

ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा ने कहा कि जिले में पार्किंग की कमी नहीं है लेकिन लोग अपने वाहनों को गलत तरीके से पार्क करते हैं जिस कारण सड़क पर जाम लगता है।