हड्डी जांच शिविर में 79 मरीज हुए लाभांवित

नीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डॉ. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में हर माह के आखिरी रविवार को हड्डी जांच शिविर की कड़ी में इस रविवार को भी स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया तथा 79 मरीजों की जांच कर उन्हे दवाईयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी देवराज महता ने रिबन काटकर किया। शिविर में मशीन द्वारा हड्डियों की संपूर्ण जांच व फिब्रो स्कैन विधि द्वारा की गई।

भिवानी, 31 मार्च : स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डॉ. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में हर माह के आखिरी रविवार को हड्डी जांच शिविर की कड़ी में इस रविवार को भी स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित डा. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया तथा 79 मरीजों की जांच कर उन्हे दवाईयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी देवराज महता ने रिबन काटकर किया। शिविर में मशीन द्वारा हड्डियों की संपूर्ण जांच व फिब्रो स्कैन विधि द्वारा की गई। शिविर में कल्याणी अस्पताल गुरूग्राम से डा. विक्रांत खन्ना ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली एवं महासचिव विनोद मिर्ग ने कहा कि आज के समय में लोगों को अपने स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नागरिक अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे है, ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से जरूरतमंद लोगों को खासा लाभ मिलता है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नव विक्रमी संवत् पर्व के उपलक्ष्य में जामपुर सेवा समिति द्वारा कृष्णा कॉलोनी स्थित धर्मचंद तीकिया सभागार में स्वामी कृष्णानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य में श्रीराम कथा का आयोजन 9 से 13 अप्रैल तक किया जाएगा। जिसमें बालयोगिनी साध्वी मुक्तानंद जी श्रीराम कथा का वाचन करेगी। इसी के उपलक्ष्य में 7 मार्च को सांय 6 बजे कृष्णा कॉलोनी चार मरला श्रीराम मंदिर में ज्योत स्थापना की जाएगी। हड्डी जांच शिविर में हरनाम गाड्डी, सत्यपाल नरूला, सुरेश कुमार गाड्डी (शीलम), महेंद्र हंस, राजकुमार जावा, रविंद्र अघी, श्याम लाल मिर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।