भाविप ने हर्बल पार्क में मनाया विश्व हास्य दिवस

भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के निर्देशन में  विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में अम्बाला शहर के हर्बल पार्क में प्रातः 6:30 बजे हास्य योग‌ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा के सचिव व हरियाणा से हास्य योग विशेषज्ञ राकेश मक्कड़ ने इस योग के लाभ, इसके ओरिजन व क्रियाओं के बारे में बताते हुए क‌ई क्रियाएं करवाई । उन्होंने बताया कि हास्य योग की शुरुआत मुंबई के सुप्रसिद्ध हृदय चिकित्सक डॉ मदन कटारिया ने 1995 में की थी व इस पर शोध करते हुए दुनिया को इसके लाभ बताकर स्तब्ध कर दिया। आज दुनिया के 120 देशों में हजारों क्लब्स, कार्पोरेट जगत, स्कूल, योग संस्थानों ने इसे अपनाते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।

भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के निर्देशन में  विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में अम्बाला शहर के हर्बल पार्क में प्रातः 6:30 बजे हास्य योग‌ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा के सचिव व हरियाणा से हास्य योग विशेषज्ञ राकेश मक्कड़ ने इस योग के लाभ, इसके ओरिजन व क्रियाओं के बारे में बताते हुए क‌ई क्रियाएं करवाई । उन्होंने बताया कि हास्य योग की शुरुआत मुंबई के सुप्रसिद्ध हृदय चिकित्सक डॉ मदन कटारिया ने 1995 में की थी व इस पर शोध करते हुए दुनिया को इसके लाभ बताकर स्तब्ध कर दिया। आज दुनिया के 120 देशों में हजारों क्लब्स, कार्पोरेट जगत, स्कूल, योग संस्थानों ने इसे अपनाते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। मक्कड़ ने बताया कि हंसी चाहे असली हो या नकली दोनों ही सूरत में लाभ पहुंचाती है। आक्सीजन सबसे बड़ी हीलर है और हास्य योग हमारे शरीर और मस्तिष्क में आक्सीजन की मात्रा को पूरा करता है जिससे हम दिन भर तनाव रहित रहते हैं हैं।  इससे शरीर में न‌ई ऊर्जा का संचार होने लगता है। यही नहीं, इससे तनाव से हुए व होने वाली अनगिनत बीमारियों से‌ हम निजात पा लेते हैं।‌ उन्होंने नमस्ते लाफ्टर, लस्सी लाफ्टर, मोबाईल लाफ्टर, स्विंगिंग लाफ्टर के साथ ब्रिदिंग व्यायाम कराए । इस कार्यक्रम में हर्बल वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह वालिया, समाजसेवी अनुभव अग्रवाल, डॉ पंकज गर्ग, डॉ सुधीर मेहता, परिषद् से सुभाष जैन, मनोज गर्ग, विवेक गुप्ता, बी एस कंबोज,  रजिंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रेम सागर‌ पंबू, कृष्ण गुलाटी, गीता मेंहदीरत्ता, संतोष कपूर , शिखा मक्कड़ व पार्क‌ में सैर करने आए सैलानी सम्मिलित हुए। परिषद् से सुभाष जैन ने सभी मौजूद का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।