बिहार : मोतिहारी अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मार कर की हत्या ....

हत्या की खबर सुन मृतक के परिजन तथा आक्रोशित ग्रामीण ने थाना पहुंच शव को ले जा रही वाहन के आगे मृतक की पत्नी बैठ गयी व ग्रामीण थाना के सामने ही एनएच 28 को जोड़ने वाली सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर तथा घटनास्थल पर एसपी को आने की मांग करने लगे।मौके पर डीएसपी शैलेंद्र कुमार पहुंच लोगों को समझा बुझा शांत कराया तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब आक्रोशित लोग शांत तथा जाम समाप्त किया. जाम करीब एक घंटे तक रहा।

बिहार : मोतिहारी अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मार कर की हत्या ....

बिहार : मोतिहारी लगातार जारी कोरोना बन्दी के बीच पूर्वी चम्पारण में अपराधियों के हौसले बुलन्द है। अपराधी रोज नये घटनाओं को अंजाम दे रहे है। हलाकि पुलिस भी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है,लेकिन घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है। बीती देर रात चकिया थाना के बुलाचक गांव के सीएसपी संचालक अमरेन्द्र को अपराधियों ने घर से बुलाकर ले गये और गोली मारकर हत्या कर दिया है। जिसका शव आज गांव के ही खेत से बरामद किया है। शव बरामद होते ही गांव में सनसनी फैल गयी और परिजनों मे मातम का माहौल हो गया। मृतक की मां ने बताया कि पडोस के ही दो युवक उसे रोज की तरह बीती रात भी घर से बुलाकर ले गये और गोली मारकर हत्या कर दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर चकिया थाना पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुटी है। हत्या की खबर सुन मृतक के परिजन तथा आक्रोशित ग्रामीण  ने थाना पहुंच शव को ले जा रही वाहन के आगे मृतक की पत्नी बैठ गयी व ग्रामीण थाना के सामने ही एनएच 28 को जोड़ने वाली सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर तथा घटनास्थल पर एसपी को आने की मांग करने लगे।मौके पर डीएसपी शैलेंद्र कुमार पहुंच  लोगों को समझा बुझा शांत कराया तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब आक्रोशित लोग शांत तथा  जाम समाप्त किया. जाम करीब एक घंटे तक रहा।