करनाल में  लगातार आ रहे हैं सड़क  घोटाले सामने घटिया सामग्री का किया जा रहा है  इस्तेमाल मिट्टी  ज्यादा रोड़ा कम .............

सड़क से गुजर रहे राहगीरों का कहना है कि कोई भी सड़क सही तरीके से नहीं बनाई जा रही थर्ड के ऊपर मिट्टी पड़ी है मिट्टी के ऊपर ही तारकोल पानी सा डाल रहे हैं और उसी के ऊपर बजरी डाल रहे हैं यह जल्दी ही टूट जाएगी वही जब उनसे पूछा गया कि सरकार कह रही के की हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया उनका कहना था कि सरकार तो कह रही है लेकिन अफसर और कर्मचारी तो वही है जो इनसे अभी तक कंट्रोल नहीं हो रहे कोई भी सड़क सही तरीके से नहीं बन रही यह तो बहुत जल्दी ही सब टूट जाएंगे !

करनाल में  लगातार आ रहे हैं सड़क  घोटाले सामने घटिया सामग्री का किया जा रहा है  इस्तेमाल मिट्टी  ज्यादा रोड़ा कम .............
करनाल में  लगातार आ रहे हैं सड़क  घोटाले सामने घटिया सामग्री का किया जा रहा है  इस्तेमाल मिट्टी  ज्यादा रोड़ा कम ,करनाल कैथल रोड को फोरलेन बनाया जा रहा है इस सड़क पर 175 करोड रुपए की लागत से इस सड़क को बनाया जाना है !यह जल्दी ही टूट जाएगी वही जब उनसे पूछा गया कि सरकार कह रही  के की हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है ! उनका कहना था कि सरकार तो कह रही है लेकिन अफसर और कर्मचारी तो वही है
 जो इनसे अभी तक कंट्रोल नहीं हो रहे है ! करनाल में  लगातार आ रहे हैं सड़क  घोटाले सामने घटिया सामग्री का किया जा रहा है  इस्तेमाल मिट्टी  ज्यादा रोड़ा कम यह पहला मामला नहीं है इससे भी पहले करनाल में कई सड़क घोटाले हो चुके हैं नया मामला करनाल कैथल रोड का है कैथल रोड को फोरलेन बनाया जा रहा है इस सड़क पर 175 करोड रुपए की लागत से इस सड़क को बनाया जाना है सड़क का ठेका डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है मगर कंपनी द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है मिट्टी के ऊपर ही तारकोल डालकर सड़क को बनाना शुरू कर दिया गया है अगर मिट्टी के ऊपर तारकोल डाला जाएगा तो वह सड़क कितने दिन चलेगी यह देखने वाली बात है 
लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से सड़के बनाई जा रही हैं लेकिन इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सड़क पर समग्री डालनी चाहिए वह नहीं डाल रहे ज्यादातर मिट्टी डालकर ही सड़कों को बनाया जा रहा है और हमारे कैमरे में भी ऐसी ही तस्वीरें कद हुई  हैं  सड़क बनाई जा रही है मिट्टी के ऊपर ही तारकोल डाला जा रहा है कई लोगों का कहना था कि पिछले दिनों भी ऐसा ही मामला सामने आया था फिर हमने इसकी शिकायत की तो उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे फिर उसको सही ढंग से बनाया गया था इस पूरे मामले को लेकर करनाल के  एस सी आर के सिंह   से जब बात की गई तो पहले तो साहब कहने लगे सोमवार को आकर मिलना लेकिन जब वह ऑफिस से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने उनको गाड़ी के  पास ही घेर लिया और
उ इस सड़क के बारे में पूछा गया तो उनका यही कहना था इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी मैं एक्सियन को मौके पर भेज रहा हूं ऐसा वह नहीं कर सकते और जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी करनाल पीडब्ल्यूडी के एस ई आर के ढंडवाल से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना था कि मिट्टी के ऊपर वह सड़क नहीं बन सकती मैं xen  को भेजता हूं और चेक करेंगे और  रेक्टिफाइड करेंगे जहां भी कोई सड़के हैं उनको वह चेक करेंगे अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा उनका कहना था चेकिंग होती है खुद भी जाकर एक दफा चेक करूंगा !