हो जाईये होशियार, व्हाट्सएप्प पैसे देने को तैयार

WhatsApp का इस्तेमाल केवल चैटिंग एवं मीडिया शेयरिंग तक ही सिमित नहीं है अब आप WhatsApp के द्वारा पैसे भी कमा सकते है और कैशबैक भी पा सकते है

हो जाईये होशियार, व्हाट्सएप्प पैसे देने को तैयार

Delhi (Neeshu Sharma) : जैसा की हम सब जानते है की watsapp आज के समाज में काफी प्रचलित app है |लेकिन watsapp का इस्तेमाल केवल चैटिंग एवं मीडिया शेयरिंग तक ही सिमित नहीं है |अब आप watsapp के द्वारा पैसे भी कमा सकते है और कैशबैक भी पा सकते है | जी हां आपके लिए यह यकीं करना मुश्किल होगा , लेकिन watsapp में अब यह भी संभव है | लेकिन कैशबैक पाने के लिए आपको करना होगा कुछ नियमो का पालन |अगर आप watsapp का इस्तेमाल अपनी रोज़मर्रा ज़िंदगी में करते होंगे तो आप इसके नए फीचर से भी भली भाती वाकिफ होंगे की watsapp के नए फीचर के तहत आप अब इस ऐप का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए भी कर सकते है |  लेकिन कोई भी कैशबैक नहीं दिया जाता | तो आज आपको बताएंगे की आखिर कैसे आप पा सकते है 35 रुपए का कैशबैक |लेकिन उससे पहले जान लीजिये यह 5 शर्ते | 5 नियम व शर्तें:-WhatsApp Cashback Scheme के लिए आपको कुछ नियम एवं शर्तों का पालन करना होगा | साथ ही आपको बता दे की इस कैशबैक के लिए  एलिजिबल होना होगा | अगर आप प्रमोशन के लिए एलीजिबल होते हैं तो ऐसे में अगर आप किसी एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजते हैं तो आपको एक गिफ्ट आइकन नजर आएगा।  शर्तें व नियम
1  एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजने पर दिखेगा गिफ्ट आइकन।
2.आपका व्हाट्सऐप अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए,बता दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स इस प्रमोशन के लिए एलीजिबल नहीं हैं।
3 व्हाट्सऐप पर पैमेंट के लिए बैंक अकाउंट डीटेल्स रजिस्टर करना है जरूरी।
4 जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं उन्होंने व्हाट्सऐप पैमेंट के लिए रजिस्टर किया होना जरूरी है, अगर आप किसी ऐसे यूजर को पैसे भेज रहे हैं जिन्होंने पैमेंट्स के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पैसे भेजने से पहले उन्हें रजिस्टर करने के लिए इनवाइट भेजें।
5 व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन करें इंस्टॉल।ऐसे पाएं कैशबैक
1) व्हाट्सऐप को ओपन करें और फिर पैमेंट ऑप्शन पर जाएं।
2) इसके बाद उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करें जिन्हें आप पैसे भेजना चाहते हैं, अगर उन्होंने पैमेंट्स के लिए व्हाट्सऐप पर रजिस्टर किया हुआ है तो आपको उनके नाम के आगे गिफ्ट आइकन बना नजर आएगा।
अगर आपको गिफ्ट आइकन नजर नहीं आता है तो आप पैसे भेजने से पहले उन्हें इनवाइट करें।
3) इसके बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते हैं अमाउंट डालें और सेंड पैमेंट पर टैप कर UPI PIN डालें।