दिल्ली वालों को दिल्ली सरकार का बहुत बड़ा तोहफा

दिल्ली सरकार द्वारा बनाया गया देश का सबसे बड़ा सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निरंकारी मैदान के पास बने कोरोनेशन वाटर प्लांट में पहुचे प्लांट का दौरा किया कहा अब दिल्ली वासियों को पानी की किल्लत से मिलेगी राहत

दिल्ली वालों को दिल्ली सरकार का बहुत बड़ा तोहफा

Delhi(Sanjay Singh) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड के पास स्थित कोरोनेशन वाटर प्लांट में पहुंचे और हो रहे जल बोर्ड द्वारा कार्य निर्माण का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया यह देश का ऐसा सबसे पहला वाटर प्लांट है जो गंदे पानी को रिसाइकल कर पीने योग्य बनएगा और इसकी इसकी पानी रीसायकल करने की क्षमता की बात की जाए तो हर रोज 70 एमजीडी पानी साफ करेगा. जिससे कहीं ना कहीं आने वाली समय मे दिल्ली सरकार दिल्ली में पानी की किल्लत को खत्म कर पाएंगे और वही इस साफ हुए पानी को यमुना नदी तक भी भेजा जाएगा जिससे यमुना में गंदे नालों के पानी को रोक कर यमुना में भेज कर यमुना के पानी को साफ किया  जाएगा । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यहां कोरोनेशन वाटर प्लांट में तमाम पानी को साफ करने वाली आधुनिक मशीनें लगी हुई है और किसी भी मशीन को कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है टोटल ऑटोमेटिक सिस्टम होने के चलते यहां पर लेबर सिस्टम भी कम रहेगा। वही इस गंदे पानी से निकलने वाली मिनथेंन गैस से इस वाटर प्लांट के पावर हाउस को चलाया जाएगा और पावर हाउस में खर्च होने वाली बिजली की बजट होगी। फिलहाल बताया जा रहा है यह प्लांट जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगा और यह देश का मात्र एक ऐसा इकलौता प्रांत होगा जहां पर बड़े गंदे नालों का पानी को पम्पो द्वारा रिसाइकल कर पीने योग्य बनाया जाएगा और इसके बाद दूसरा प्लांट ओखला के पास बनाने की दिल्ली सरकार तैयारी कर रही है ।लगभग  कोरोनेशन वाटर प्लांट का काम पूरा हो चुका है सिर्फ सौंदर्य कर्ण काफी है।