IPhone 14 की इस खासियत को जानकर हो रहे सभी हैरान। P24 News

IPhone 14 की इस खासियत को जानकर हो रहे सभी हैरान। P24 News

Delhi (Rakesh Kumar) || एप्पल ने 7 सितंबर 2022को अपनी iPhone 14 की लेटेस्ट सीरीज के 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। इस सीरीज में Apple ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया है।  जहां इसकी कीमत 80 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक रखा गया है..यहां हम आपको iPhone 14 के बारे में डिटेल्स दे रहे है। Apple केइस लेटेस्ट स्मार्टफोनमें A15 बायोनिक चिपसेटदिया गया है। इसकेसाथ ही iPhone 14 में क्रैशडिटेक्शन, इमरजेंसी SOS सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे सेफ्टीफीचर्स भी दिए गए हैं। इसी के साथ, iPhone 14 सीरीज के यूएसमॉडल से सिम ट्रेको भी हटा रहा है। Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटीके माध्यम से आपातकालीन SOS ला रहा है लेकिन अभी के लिए केवल यूएस और कनाडा के लिए जारी किया गया है। Apple iPhone 14 में आपको 6.7 इंचका OLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं आईफोन 14 A15 बायोनिक चिपसेट से जुड़ा है। Apple इस बार iPhone14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, आईफोन14 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 एमपीका प्राइमरी और सेल्फी के लिए भी 12एमपी सेटअप दिया गया है। यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रहा है। फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस भी मिल रहा है।Apple का कहना है कि इस बार सॉफ्टवेयर की बदौलत तीनों कैमरों में लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। एप्पल आईफोन 14 पर वीडियो की क्वालिटी में भी सुधार कर रहा है। वीडियो को और ज्यादा स्टेबल बनाने के लिए एक नया एक्शन मोड है। तो ये थी Iphone14 सिरिज से जुड़ी कुछ जानकारी. अगर आपको भी Iphone 14 को लेकर कुछ कहना है तो हमें Comments कर के जरूर बताएं.