अम्बाला अनिल विज की प्रतिक्रियाएँ!

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा दिए ब्यान की जाति मतगणना से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेहरू जी का मुद्दा उठा रही है इस पर हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने भड़कते हुए कहा कि हम विविध जाति गणना के पक्ष मे नहीं थे व हमेशा है हिंदुस्तान को एक माना है प्रधानमंत्री ने भी कह दिया है कि चार वर्गो पर फोकस करना है

अम्बाला  || कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा दिए ब्यान की जाति मतगणना से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेहरू जी का मुद्दा उठा रही है इस पर हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने भड़कते हुए कहा कि हम विविध जाति गणना के पक्ष मे नहीं थे व हमेशा है हिंदुस्तान को एक माना है प्रधानमंत्री ने भी कह दिया है कि चार वर्गो पर फोकस करना है| जिनमे युवा,महिलाये, किसान व गरीब है लेकिन ये लोग देश को बांटने के एक्सपर्ट है पहले भी ये कई बार देश को बाँट चुके है ! वही राहुल गांधी ने अमित शाह पर जुबानी प्रहार किया है जिसमे कहा है कि नेहरू जी कितनी बार जेल गए शायद इन्हे इतिहास का पता नहीं है ओर उनसे उम्मीद भी यही की जा सकती इस पर विज ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल कोनही पता कि उनके दादा नानी क्या करते रहे देश के साथ अमित शाह ने जो बताया बताया वो लायब्रेरी से किताब का पन्ना लाकर दिखाया है जिसमे लिखा हुआ है अब राहुल गांधी कौन सा इतिहास पढ़कर आये है उन्हें नहीं पता !
 

वही जम्मू कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि जहन्नुम मे जाए जम्मू कश्मीर इस पर विज ने कहा कि इन्होने जम्मू कश्मीर को जहन्नुम बनाने मे कोई कसर नहीं छोडी लेकिन भला हो नरेंद्र मोदी व अमित शाह जिन्होंने 370 धारा हटवाकर फिर से उसे अपने स्वरूप मे ला दिया अब ये उसे जहन्नुम कह रहे है|
 

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक समय EC का मतलब ‘इलेक्टोरल क्रेडिबिलिटी' हुआ करता था जो अब ‘इलेक्शन कंप्रोमाइस' हो गया है"इस पर तंज कस्ते हुए विज ने कहा कि सुरजेवाला पर नेकटिविटी ज्याता प्रभावी है सुरजेवाला जब भी बोलते है नेक्टिव है बोलते है |