बीजेपी नेत्री चप्पल प्रकरण में सोनाली फोगाट गिरफ्तार...

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के बीच हिसार के बालसमंद अनाज मंडी में हुए विवाद का मामले ने पुलिस ने सोनाली फोगाट सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहा पर एसीजेएम की अदालत ने सोनाली फोगाट सहित अन्यों की जमानत मंजूर कर ली है।

बीजेपी नेत्री चप्पल प्रकरण में सोनाली फोगाट गिरफ्तार...

हिसार (प्रवीण कुमार) || अदालत ने 30-30 हजार को बोंड पर जमानत मंजूर की है। सोनाली फोगाट के अधिवक्ता दलीप जाखड  ने बताया कि अदालत ने धारा 147, 149, 353, 322, 186 506 की धाराओं के तहत सोनाली फोगाट सहित सबकी जमानत मंजूर कर ली है। आापको बता दे कि थप्पड़ कांड मामले में सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भर में मंडी कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वहीं जींद की बिनैन खाप भी सोनाली की गिरफ्तारी के लिए भरपूर दबाव प्रशासन पर बनाया था। वहीं जींद की बिनैन खाप भी सोनाली की गिरफ्तारी के लिए भरपूर दबाव प्रशासन पर बनाया हुआ था। बिनैन खाप के समर्थन में सर्वखाप पंचायत भी आई है। सर्वखाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबे सिंह समैण ने खुद समर्थन का ऐलान किया था। गौरतलब है कि सोनाली थप्पड़ कांड को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों ने बड़े स्तर पर इसका विरोध जताया। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकारी कर्मचारियों को यदि नेताओं या ओहदेदारों से इस प्रकार की प्रताडऩा मिलती रही तो वे अपना कार्य कैसे कर सकेंगे। सोनाली व सचिव के बीच हुए इस विवाद के दूसरे दिन ही प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया था।