पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

शहर में वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी व ज्यादा ट्रैफिक की वजह से जाम की स्थिति पैदा ना हो और व्यवस्थाएं सुचारू रहें ,इसके लिए पुलिस समय समय पर अभियान चलाकर यातायात को सुव्यवस्थित करने का काम करती है।इसके साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से भी अवगत करवाया जाता है तो वही नियमों की उलंघ्ना पर कार्रवाई की जाती है।इसी कड़ी में भिवानी के मेहताब चौक पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की गई।

भिवानी,शहर में  वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी व ज्यादा ट्रैफिक की वजह से जाम की स्थिति पैदा ना हो और व्यवस्थाएं सुचारू रहें ,इसके लिए पुलिस समय समय पर अभियान चलाकर यातायात को सुव्यवस्थित करने का काम करती है।इसके साथ ही  वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से भी अवगत करवाया जाता है तो वही नियमों की उलंघ्ना पर कार्रवाई की जाती है।इसी कड़ी में भिवानी के मेहताब चौक पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर  वाहनों की चेकिंग की गई।
इस मौके पर पुलिस ने बताया कि इस चौक से शहरक सारा ट्रैफ़िक टर्न करता है और साथ ही किसान अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में पहुँच रहें है।ऐसे में यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक बंद होने की  वजह से यहाँ भीड़ का आलम देखा जाता है।ऐसे स्थिति से निपटने के लिए पुलिस  समय समय पर यहां आती है और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करवाती है।वहीं उन्होंने कहा कि अभियान के तहत  अज्ञात वाहनों व डुप्लीकेट नम्बर प्लेट वाहनों की चेकिंग की जाती है ताकि को बाह्य हस्तक्षेप न हो।