भारत मे 75000 स्टार्टअप्स को मिली मान्यता l

808 दिनों में शुरुआती 10000 हजार स्टार्टअप की तुलना में 156 दिनों में नवीनतम 10000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई l

भारत मे 75000 स्टार्टअप्स को मिली मान्यता l

Delhi ।। Himanshi Rajput ।। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज घोषणा की, कि भारत ने एक मील का पत्थर हासिल किया है, जिसमें देश में 75000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई है। ये अंक एक दृष्टि की शक्ति को बताते हैं। उन्होंने नवाचार और उद्यम ड्राइव विकास को देखने के लिए एक विजन पर भी जोर दिया l 
भारत आगामी 15 अगस्त को 75वा स्वतंत्रा दिवस मनाएगा l यह स्वतंत्रा दिवस और भी खास हो जायेगा क्योंकि 15 अगस्त 2015 को लाल किले से अपने भाषण में जो उद्यमशीलता की क्षमता का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीओं को दिखाया था उसके पुरे होने का जश्न भी भारत मनाएगा l उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने 75000 स्टार्टअप्स को मान्यता दी l भारत आज़ादी के अमृत महोत्सव मना रहा है, साथ ही नवाचार उत्साह और उद्यमशीलता की भावना को छू रहा है l

गौरतलब है, की 808 दिनों में शुरुआती 10000 हजार स्टार्टअप की तुलना में 156 दिनों में नवीनतम 10000 स्टार्टअप को मान्यता दी गई l भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम द्वारा 7.46 लाख नौकरियां सृजित हुई है एवं 49% स्टार्टअप टियर II और टियर III शहरों से हैं l