H3N2 वायरस का बढ़ा प्रकोप, छोटे बच्चों में दिखा असर

H3N2 वायरस के फैलने से बच्चो को खासी, बुखार, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का अनुभव कराता है,16 मार्च से 26 मार्च तक आठवी कक्षा के सभी स्कूलों को बंद,

H3N2 वायरस का बढ़ा प्रकोप, छोटे बच्चों में दिखा असर

||Delhi||Rajnipal|| कोरोना महामारी के बाद अब एक नए वायरस ने जन्म लिया है जिसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है, ये वायरस छोटे बच्चो को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसको लेकर लोगो को चिंता सता रही है। 


डॉक्टरों का कहना है कि H3N2 वायरस के फैलने से बच्चो को खासी, बुखार, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का अनुभव कराता है और बताया कि H3N2 वायरस 5 साल से कम उम्र के बच्चो में जयादा देखने को मिल रहा है,जिस बच्चे को वायरस के लक्षण नजर आए तो उस बच्चे को एंटीबाइयोटिक दवाईया नहीं दे क्योकि इन दवाईयों को देने से बच्चों की जान भी जा सकती है। वही सरकार ने  केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में H3N2 वायरस के बढते प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए 16 मार्च से 26 मार्च तक आठवी कक्षा के सभी स्कूलों को बंद करने के दिशा-निर्देश दिए है।


बताया जा रहा है कि फ्लू एक वायरल बिमारी है जिससे बचने के लिए साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाकर रखे और बताया कि इस वायरस की रोकथाम के लिए बच्चों को फ्लू का टीका लगवाए। ताकि बच्चों को इस वायसर से बचाया जा सकें।