हरियाणा में विधान सभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है !

[ankur kapoor,ambala] हरियाणा में विधान सभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है ! सभी पार्टियों ने विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ! इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी विधान सभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया है ! आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने विधान सभा चुनाव को लेकर आज एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस की ! इस मौके पर उन्होंने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर लड़ने की बात कही और हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा भी किया ! इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा वहीं हरियाणा पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी !

लोक सभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में विधान सभा चुनाव का बिगुल भी बज चुका है ! विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है ! एक तरफ जहां बीजेपी सरकार द्वारा लोगों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी है तो वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा भी लोगों को लुभाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है ! इसी कड़ी में हरियाणा में आम आदमी पार्टी द्वारा भी विधान सभा चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया गया है ! आम आदमी पार्टी द्वारा अंबाला जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया ! इस मौके पर अंबाला जिला अध्यक्ष कर्णवीर लोहट ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी ! इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब हम हरियाणा में डेढ़ लाख पदाधिकारियों की फौज को लेकर रण में कूद गए है ! उन्होंने हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का भी दावा किया ! आम आदमी पार्टी के संयोजक अभी तक जेल के अंदर है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग केजरीवाल के शरीर को तो अंदर रख सकते है लेकिन उनकी सोच को नहीं ! हरियाणा के सभी डेढ़ लाख पदाधिकारी खुद्द केजरीवाल है ! उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़े स्टार प्रचारकों की सूची आ जायेगी और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लडेंगे ! वहीं दिल्ली में एक भी लोक सभा सीट आम आदमी पार्टी नहीं जीत पाई तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक ट्रेंड है कि वहां हम लोक सभा सीट नहीं जीत पाते लेकिन विधान सभा चुनाव में 90% सीटें जीतते है ! वहीं उन्होंने हरियाणा में गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि ये हाई कमान का फैसला है और वो जो भी फैसला लेंगे उसके अनुसार चुनाव लडा जायेगा ! हरियाणा पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना पिछले कईं महीने से चल रहा है और इसके चलते अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे बंद है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो उन्होंने कहा कि ये बैरिगेटिंग तो हरियाणा सरकार द्वारा की गई है न ही किसानों ने रास्ता रोका न हो पंजाब सरकार ने !