अगली सरकार बीजेपी की बनेगी सुभाष बराला

[parveen kumar ,hisar] हिसार में राज्य सभा सांसद सुभाष बराला की प्रैस वार्ता सुभाष बराला ने कहा कि देश में पच्चीस का काले दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है काली रात आई थी लोकतंत्र के ऊपर आघात लेकर आई थी

हिसार में राज्य सभा सांसद सुभाष बराला की प्रैस वार्ता
सुभाष बराला ने कहा कि  देश में पच्चीस का काले दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है
काली रात आई थी लोकतंत्र के ऊपर आघात लेकर आई थी
प्राधान मत्री इदिरा  गांधी ने तानाशाही की थी
बराला ने कहा कि हमारी कमजोरी रही है उसे पूरा किया जाएगा आगे होने वाले चुनाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है
सांसद ने कहा कि अग्निवीर योजना किसान आदोलन का प्रभाव गया हुआ है परतु काग्रसियों गलत ढग से किसानो केसामाने झूठ परोसा गया हम सुधार कर रहे है
सांसद ने कि बीजेपी पार्टी मजदूती से काम करेगी अगली सरकार हम बनाएगे