हिसार के हांसी में आनर किलिंग के हत्या के मामले में दोनो युवको गिरफतार किया है

[parveen kumar,hisar] हिसार के हांसी में आनर किलिंग करने के मामले में पुलिस ने लडकी के भाई सचिन और मामा के लडके राहुल को गिरफतार किया है। पुलिस ने दोनो युवको चार पिस्तौल बरामद किए है राहुल के खिलाफ पहले ही दो आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस दोनो युवको को अदालत के रिमांड हासिल करेगी। पुलिस ने दोनो हत्या आरोपियों को जींद के दरियावाला गांव से गिरफतार किया है

हिसार के हांसी में आनर किलिंग करने के मामले में पुलिस ने लडकी के भाई सचिन और मामा के लडके राहुल को गिरफतार किया है। पुलिस ने दोनो युवको चार पिस्तौल बरामद किए है राहुल के खिलाफ पहले ही दो आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस दोनो युवको को अदालत के रिमांड हासिल करेगी। पुलिस ने दोनो हत्या आरोपियों को जींद के दरियावाला गांव से गिरफतार किया है। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस ने दोनो से चार पिस्तौल बरामद की है। बताया जा रहा है लडकी के भाई ने सचिन ने दोनों मिलने के लिए हांसी के पार्क में बुलाया। दोनो की शादी से लडकी का परिवार चल रहे। लडकी के भाई सचिन ने कई बार लडकी मीन से इस्टाग्राम पर बातचीत कर कहा था कि आप इस रिश्ते को छोड दो और वापस घर आ जाओ। आपको बता 0दे कि सोमवार की  बडाला निवासी तेजवीर व सुतलान पुर की लडकी मीना की दो युवको ने सरे आम हांसी के पार्क में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों युवकों को गिरफतार किया है।