क्या है दहेज़ कैलकुलेटर ? Shaadi.com के वेबसाइट पर मचा बवाल

शुरुआती तौर पर देखने पर नेटिजन्स को ये फीचर बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग ‘शादी डॉट कॉम’ के मालिक अनुपम मित्तल को जमकर खरीखोटी सुनाने लगे। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि ‘आप कितने दहेज के लायक हैं?’ तो गूगल सर्च इंजन में ‘दहेज कैलकुलेटर’ डालकर सर्च करें। अब आपके सामने ‘Shaadi.com’ साइट पर एक दहेज कैलकुलेटर खुलेगा। यहां आपको आपकी उम्र, शिक्षा, पेशे, मंथली इनकम, घर और गाड़ी जैसे डिटेल्स डालने होंगे। इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिप करना होगा।

क्या है दहेज़ कैलकुलेटर ? Shaadi.com के वेबसाइट पर मचा बवाल। 

शुरुआती तौर पर देखने पर नेटिजन्स को ये फीचर बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग ‘शादी डॉट कॉम’ के मालिक अनुपम मित्तल को जमकर खरीखोटी सुनाने लगे। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि ‘आप कितने दहेज के लायक हैं?’ तो गूगल सर्च इंजन में ‘दहेज कैलकुलेटर’ डालकर सर्च करें। अब आपके सामने ‘Shaadi.com’ साइट पर एक दहेज कैलकुलेटर खुलेगा। यहां आपको आपकी उम्र, शिक्षा, पेशे, मंथली इनकम, घर और गाड़ी जैसे डिटेल्स डालने होंगे। इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिप करना होगा।
पर, इस फीचर में एक जबरदस्त ट्विस्ट है।  

कैलकुलेटर बटन को क्लिक करते ही एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा है- 2001 से 2012 के बीच दहेज के चलते 91,202 मौते हुई हैं। इसके बाद दहेज लोभियों से सवाल किया गया है कि क्या अब भी वे यह जानना चाहते हैं कि वे कितने दहेज के लायक हैं? क्या उनके दहेज की कीमत किसी की जान से बढ़कर है? चलिए दहेज मुक्त समाज बनाएं और परिवर्तन लाएं। दरअसल ये कैलकुलेटर दहेज हिंसा के प्रति जागरुक करता है। इसमें लिखा है, “आइए भारत को दहेज मुक्त समाज बनाएं।”