योग दिवस पर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

[SANJAY KHANNA , GURUGRAM] अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पर्यावरण संरक्षक आलोक अरोड़ा ने योगा के साथ साथ लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रयावरण संरक्षण प्रदेश सह प्रमुख भाजपा कपिल दुआ भी मौजूद रहे। प्रज्ञा योगशाला गुरुग्राम के साथ मिलकर योगा दिवस पर एक नई मुहिम पर्यावरण भी और स्वास्थ्य भी की शुरुआत की और योग दिवस पर योगियों के साथ मिलकर योग भी किया इस कार्यक्रम का आयोजन सबका सहयोग सोसाइटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने योग भगाए रोग का संकल्प लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पर्यावरण संरक्षक आलोक अरोड़ा ने योगा के साथ साथ लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रयावरण संरक्षण प्रदेश सह प्रमुख भाजपा कपिल दुआ भी मौजूद रहे। प्रज्ञा योगशाला गुरुग्राम के साथ मिलकर योगा दिवस पर एक नई मुहिम पर्यावरण भी और स्वास्थ्य भी की शुरुआत की और योग दिवस पर योगियों के साथ मिलकर योग भी किया इस कार्यक्रम का आयोजन सबका सहयोग सोसाइटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने योग भगाए रोग का संकल्प लिया।  इस कार्यक्रम में तुलसी वितरण भी किया और साथ में सभी योगियों को पर्यावरण बचाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाने की शपथ भी दिलवाई गई। इस कार्यक्रम के सभी उम्र के लोगों ने योग किया योग गुरु गोपाल ने सभी योगियों को योग कराया और स्वस्थ रहने के लिए खानपान की आदतों में सुधार के लिए भी प्रेरित किया । प्रदेश सह प्रमुख कपिल दुआ ने लोगों से अपील की अपने आसपास कहीं भी गंदगी ना फैलायें और शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी दें। प्रयावरण ज़िला प्रमुख भाजपा आलोक अरोड़ा ने कहा की स्वस्थ जीवन यापन के लिए प्रयावरण को भी स्वस्थ रखना होगा। इस गर्मी में मौसम पेड़ों की कमी की वजह से तापमान 50 डिग्री के आस पास चला गया और अभी हम लोगों ने ज़िम्मेदारी नहीं ली तो यह और बढ़ेगा । ज़िला प्रमुख ने कहा जहां जहां जिस किसी को भी पौधों की ज़रूरत हो वो हमसे संपर्क करके ले सकता है और हम भी इस कार्य में उसने साथ सहयोग करेंगे