जिसे कोर्ट में न्याय दिलवाने के लिए हुए खड़ा उसी की दे डाली सुपारी

साइबर सिटी के द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही महिला पर कातिलाना हमला कर फरार हुए 4 युवको को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट पालम विहार ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला पर कातिलाना हमला करने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब महिला को कोर्ट में न्याय दिलवाने के लिए खड़ा हुआ वकील ही अपराधी निकला। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में कोर्ट में चल रहे मामले के दौरान महिला की नजदीकियां वकील से बढ़ गई। महिला अब वकील को परेशान कर रही थी, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए वकील ने अपने दोस्त से बात की। इस पर दोस्त ने दो युवकों को महिला को रास्ते से हटाने की सुपारी दे डाली। जबकि वकील के दोस्त ने वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार और बाइक मुहैया करवाई। वारदात के समय वकील का दोस्त भी मौके पर ही मौजूद था। वही वारदात के बाद महिला को घायलावस्था में निजी होस्पिटल में दाखिल करवाया गया है,जहा घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

साइबर सिटी के द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही महिला पर कातिलाना हमला कर फरार हुए 4 युवको को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट पालम विहार ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला पर कातिलाना हमला करने के मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब महिला को कोर्ट में न्याय दिलवाने के लिए खड़ा हुआ वकील ही अपराधी निकला। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में कोर्ट में चल रहे मामले के दौरान महिला की नजदीकियां वकील से बढ़ गई। महिला अब वकील को परेशान कर रही थी, जिससे पीछा छुड़ाने के लिए वकील ने अपने दोस्त से बात की। इस पर दोस्त ने दो युवकों को महिला को रास्ते से हटाने की सुपारी दे डाली। जबकि वकील के दोस्त ने वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार और बाइक मुहैया करवाई। वारदात के समय वकील का दोस्त भी मौके पर ही मौजूद था। वही वारदात के बाद महिला को घायलावस्था में निजी होस्पिटल में दाखिल करवाया गया है,जहा घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 
द्वारका एक्सप्रेसवे पर गोली से घायल हुई महिला की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी कई वर्ष पहले चंडीगढ़ में हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों से वह अपने बच्चों के साथ सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रह रही थी और यहां ब्यूटी पार्लर का काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि रात करीब सवा 9 बजे वह किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रही थी। जब वह सेक्टर-102 में बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने  हेलमेट पहना हुआ था। गोली महिला को पीछे की तरफ से मारी गई, जो उसकी कमर पर लगते हुए पेट के रास्ते बाहर निकल गई। पास ही मौजूद कैब ड्राइवरों ने घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल महिला के पिता राज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस से जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत ही गुड़गांव पहुच गए। 
वहीं पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा पालम विहार क्राइम यूनिट को सौपा। क्राइम यूनिट ने वारदात को अंजाम दे फरार हुए चारो आरोपियो को गुड़गांव के सेक्टर-14 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों की पहचान नीतीश भारद्वाज , गुलशन ठाकुर व  राजा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि नितीश भारद्वाज वकील है तथा पीड़िता पल्लवी शर्मा व उसके पति के बीच मारपीट का मामला कोर्ट में चल रहा है। उस मामले में नीतीश भारद्वाज पीड़िता पल्लवी का वकील है।  केस के दौरान ही पल्लवी शर्मा नीतीश भारद्वाज के बीच दोस्ती हो गई थी । अब पल्लवी शर्मा नीतीश भारद्वाज को ज्यादा परेशान करने लगी थी, जिसके चलते नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई। नीतीश भारद्वाज ने पल्लवी शर्मा का एक्सीडेंट करने की भी कोशिश की  परन्तु वह कामयाब नही हो सका।  उसके बाद नीतीश भारद्वाज की मुलाकात अपने एक  साथी के माध्यम से गुलशन से हुई। गुलशन ने नीतीश भारद्वाज के कहने पर राजा व बंटी को पल्लवी शर्मा की हत्या करने के लिए तैयार किया और हत्या करने के लिए गुलशन में राजा व बंटी को मोटरसाईकिल व हथियार उपलब्ध करवाए। जिसके बाद राजा व बंटी एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दुवारका एक्सप्रेक्स वे पर पहुचे और राजा ने स्कूटी पर सवार पल्लवी शर्मा को गोली मार दी तथा वहां से फरार हो गए। वारदात के समय आरोपी गुलशन भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर गाड़ी में सवार था। 
पुलिस ने चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियो से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल ओर बाइक बरामद करेगी।