साइबर सिटी में दिखा रफ्तार का कहर

[sanjay khanna , gurugram] साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हादसा गुरुग्राम के वाटिका चौक का है, जहा सड़क पर सफाई कर रही एक महिला कर्मचारी की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार को छोड़ कर फरार हो गया। वाटिका चौक पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में ले फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई। वही वाटिका चौक पर सफाई कर्मी की सड़क हादसे में हुई मृत्यु की जानकारी मिलते ही नगर निगम के सफाई कर्मी घटना स्थल पर पहुच गए और सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।

gurugram -साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हादसा गुरुग्राम के वाटिका चौक का है, जहा सड़क पर सफाई कर रही एक महिला कर्मचारी की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। हादसे के बाद कार का ड्राइवर कार को छोड़ कर फरार हो गया। वाटिका चौक पर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को कब्जे में ले फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई। वही वाटिका चौक पर सफाई कर्मी की सड़क हादसे में हुई मृत्यु की जानकारी मिलते ही नगर निगम के सफाई कर्मी घटना स्थल पर पहुच गए और सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृतक महिला नगर निगम में सफाई कर्मचारी है और सड़क पर सफाई कर रही थी। वीरवार सुबह तकरीबन 8 बजे एक हुंडई एक्सेंट गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी की महिला सफाई कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।मृतका महिला की पहचान सरोज के रूप में हुई है। हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कार को जब्त कर लिया है, लेकिन कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मृतका के परिजनों को जैसे ही हफसे कि सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए है। वही सफाई कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच रोड जाम कर दिया और बीच रोड पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके बाद रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे कर्मचारियों को समझा-बुझा कर रोड से हटा दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।