इस बार गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है

[ankur kapoor , ambala] अंबाला मे आज अलग सुबह से राहत की फ़ौहारे पड़ी जिससे मौसम सुहावना हुआ वही लोगो को भी भीषण गर्मी से राहत मिली ! हल्की बारिश से तापमान मे भी भारी गिरावट हुई वही लोगो को बरसात मे भी छाता लेकर सैर करते हुए देखा गया ! लोगो का कहना है कि पिछले सवा माह से भी ज्यादा हो गए भीषण गर्मी सहन करते हुए लेकिन इस हल्की बरसात ने गर्मी से राहत दिलवाई है !

इस बार गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है और पिछले एक माह से भी ज्यादा हो अंबाला मे आज अलग सुबह से राहत की फ़ौहारे पड़ी जिससे मौसम सुहावना हुआ वही लोगो को भी भीशान गर्मी से राहत मिली ! हल्की बारिश से गये है लोगो को भीषण गर्मी सहते हुए व तापमान भी 46° से ज्यादा रहा हीट वेव का असर भी इतना रहा कि लोगो को ज्यादातर घरों मे ही रहना पड़ा स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगो को अलर्ट किया कि वे ज्यादातरतर घरों मे ही रहे बहुत जरुरी हो तभी मुँह सिर को ढक कर ही निकले  लेकिन  कल शाम से अचानक ही मौसम ने करवट ली जहाँ कल शाम तेज़ हवाये चली तो रात होते होते हल्की बरसात भी हुई इसी तरह से आज भी सुबह से ही पहले तेज़ व फिर हल्की बरसात होती रही जिससे तापमान मे भारी गिरावट आई जिससे लोगो को राहत महसूस हुई ! इंसान ही नहीं तालाब मे तैर रहे पक्षियों ने भी इस हल्की बरसात मे पानी मे ही इस बरसात का लुत्फ़ उठाया ! सुबह की सैर भी लोगो ने छाता लेकर की  ! अपने परिवार के साथ छाता लेकर सैर कर रहे व्यक्ति ने बताया कि पिछले लगभग सवा माह से भीषण गर्मी पद रही है तापमान भी इतना हुआ इस बार की पहले कभी नहीं देखा लेकिन आज हुई बरसात से तापमान मे गिरावट महसूस हुई वही गर्मी से राहत महसूस हो रही है   उन्होंने बताया वे सैर करने आये है बरसात के कारण वे छाता लेकर सैर कर रहे है !