गुड़गाव हुआ गंदगी का शिकार

विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका गुरुग्राम इन दिनों कूड़ा ग्राम के नाम से प्रसिद्ध होता जा रहा है। साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है। जिसके चलते न्यू एवम पुराने गुरुग्राम में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए है। ऐसे में साइबर सिटी को स्वच्छ रखने और उसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए पंजाबी बिरादरी महासनगठन ने सफाई का बीड़ा उठाया है। पंजाबी बिरादरी महासनगठन के बोधराज सीकरी ने अभियान चलाते हुए साइबर सिटी के रेलवे स्टेशन से सफाई की शुरुआत की। इस के लिए 25 सफाई कर्मियों की टीम , दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों एवम एक जेसीबी को लगाया गया है,

विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका गुरुग्राम इन दिनों कूड़ा ग्राम के नाम से प्रसिद्ध होता जा रहा है। साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है। जिसके चलते न्यू एवम पुराने गुरुग्राम में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए है। ऐसे में साइबर सिटी को स्वच्छ रखने और उसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए पंजाबी बिरादरी महासनगठन ने सफाई का बीड़ा उठाया है। पंजाबी बिरादरी महासनगठन के बोधराज सीकरी ने अभियान चलाते हुए साइबर सिटी के रेलवे स्टेशन से सफाई की शुरुआत की। इस के लिए 25 सफाई कर्मियों की टीम , दो ट्रेक्टर ट्रॉलियों एवम एक जेसीबी को लगाया गया है, जो कि सड़को की सफाई कब साथ-साथ कूड़ा उठाने का भी कार्य करेंगी। बोधराज सीकरी की मॉने तो बाहर से आने वाले लोग जो के ट्रेन दुवारा गुरुग्राम आते है उनके ख्याल में शहर की जो तस्वीर उभरती है उसे बरकरार रखने और साइबर सिटी की खूबसूरती को निखारने के लिए महासनगठन ने सफाई अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है। यह सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने आसपास के इलाके को साफ रखें। यह नागरिकों की भी जिम्मेवारी है। सब काम सरकार के भरोसे नही हो सकते। 

sanjay khanna {gurugram}