अच्छी नस्ल की गाय के पालन को बढ़ावा देने के लिए पशु-पालन विभाग देगा उन्नत किस्म के सीमन

गौं वंश का भी महत्व हो जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा अत्ंयत ही रियायती दरों पर उच्च तकनीकि से बेहतर गुण्वता वाली नसलों से तैयार किया सैक्सड सीमन प्रदेश के सभी पशु अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में मुहैया करवाया जाता है

अच्छी नस्ल की गाय के पालन को बढ़ावा देने के लिए पशु-पालन विभाग देगा उन्नत किस्म के सीमन

पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा देशी गायों को लाभकारी बनाने के लिए एक बहुत ही महत्वाकांशी योजना तैयार की है जिससे आए दिन आवारा साडों के कारण सड़कों पर होने वाले हादशों से तो निजात मिलेगी ही साथ ही गौं वंश का भी महत्व हो जाएगा इसके लिए विभाग द्वारा अत्ंयत ही रियायती  दरों पर उच्च तकनीकि से बेहतर गुण्वता वाली नसलों से तैयार किया सैक्सड सीमन प्रदेश के सभी पशु अस्पतालों व डिस्पैंसरियों में मुहैया करवाया जाता है जबकि बाजार में इस सीमन की कीमत कई गुणा है पशुपालन विभाग जींद के उपनिदेशक डाक्टर रविंद्र हुडा ने बताया कि हरयाणा,साहीवाल,थास्पास्कर,गाीर,और एच-एफ नसल की गायों से हाईजैनेटिक मैरिट वाला सैक्सड सीमन विकसित किया है इस सीमन की विशे"ता है कि इससे बछड़ी ही पैदा होगी जो कि अन्य नसल की तुलना में ज्यादा दूध देगी खास बात ये है कि सीमन मात्र 400रूपए में पशुपालक को उपलब्ध करवाया जाता है जबकि बाजार में इसकी किमत 1500रूपए है पशुपालन विभाग के विशेषज्ञओ     दावा है इस सीमन से 99 प्रतिशत बछड़ी ही पैदा होगी यदि बछड़ा पैदा हो जाता है तो उसे विभाग  लेगा इस सीमन से ऐसी बछड़ी पैदा होती है,जो दूध ज्यादा देती है देशी गाय जो पशुपालकों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है कम दूध के कारण ऐसा गौं-वंश सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनता हे इस सीमन को दूध का भंडार कही जाने वाली साहीवाल थास्पास्कर,गीर जैसी नसलों से तैयार किया गय है पशुपालकों के लिए देशी नसल की बछड़ीयां लाभ का सौदा बनेगी