ऋषिकेश AIIMS के 3rd फ्लोर एमरजेंसी वार्ड के अंदर पहुंची पुलिस की गाड़ी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया के इस दौर में कई तरह की चीजें हमें वायरल होती दिख जाती हैं. कई बार कुछ बड़ा करने के चक्कर में लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे उनकी जमकर खिंचाई होती है. उत्तराखंड से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे लेकर वो खूब ट्रोल हो रही है.

ऋषिकेश AIIMS के 3rd फ्लोर एमरजेंसी वार्ड के अंदर पहुंची पुलिस की गाड़ी, वीडियो हो गया वायरल


उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपातकालीन वार्ड के अंदर यौन उत्पीड़न करने के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अपनी गाडी लेकर पहुंची। दरअसल, पूरा मामला यह है कि एम्स की एक महिला डॉक्टर ने सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी नहीं की. पुलिस के इस रवैये से चिकिस्तकों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. चिकित्सकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस एम्स पहुंची,  पुलिस आरोपि  को पकड़ने के लिए वाहन समेत तीसरी  मंजिल स्थित वार्ड में पहुंच गई।  पुलिस की कार को भीड़ भरे आपातकालीन वार्ड से गुजरते हुए दिखाया गया है। जैसे ही कार आपातकालीन वार्ड में प्रवेश करती है, सुरक्षा अधिकारियों को मरीजों के साथ स्ट्रेचर को धक्का देकर एसयूवी के लिए रास्ता साफ करते देखा जा सकता है। आरोपित को पकड़ने के बाद पुलिस उसे वाहन में बैठाकर इमरजेंसी के रास्ते बाहर आ गई।