अंबाला - एनडीपीएस मामले में आरोपी गिरफ्तार

अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशा बरामद किया है, आरोपी सानू राम नारायणगढ़ के गांव डेहरा में अपने घर से नशा सप्लाई करने का काम करता था जिसके कब्जे से दो क्विंटल 37 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है रिमांड के दौरान आरोपी ने ये खुलासा किया है की वे किस्से नशा लेकर आता था

अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशा बरामद किया है, आरोपी सानू राम नारायणगढ़ के गांव डेहरा में अपने घर से नशा सप्लाई करने का काम करता था जिसके कब्जे से दो क्विंटल 37 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है रिमांड के दौरान आरोपी ने ये खुलासा किया है की वे किस्से नशा लेकर आता था जिसपर टीम जांच में जुटी है वही टीम ने एक ऑटो ड्राइवर को भी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 600 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।

 नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक विशेष अभियान चलाए हुए है और नशा बेचने वालो पर तीखी नजर बनाए हुए है इसी कड़ी के चलते अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला के गांव नारायणगढ़ के गांव डेहरा में रेड करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया गया है सानू राम पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला सीआईए 1 इंचार्ज हरजिंदर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणगढ़ के गांव डेहरा में एक व्यक्ति ने अपने घर में भारी मात्रा में नशा रखा हुआ है इसके बाद सर्च वारंट लेकर उन्होंने जब घर की तलाशी ली तो वहां से दो क्विंटल 37 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया, आरोपी सानू राम पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है गिरफ्तार करने के बाद इसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया था और आज इसका रिमांड खत्म हुआ है फ़िलहाल यह नशा कहा से लाता था और कहा कहा सप्लाई करता था इसकी अभी जांच चल रही है। 

सीआइए 1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका बंदी करते हुए एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर जिसके कब्जे से लगभग 600 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं ऑटो चालक यह कैप्सूल कहां से लेकर आया था और कहां-कहां सप्लाई करने थे इसका खुलासा भी टीम ने नही किया।