हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम किया कार्यक्रम

[sanjay khanna,gurugram] हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम के दौरे पर रहे जहां उन्होंने ओबीसी मोर्चा द्वारा किए गए सर्व समाज समरसता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इस दौरान जहां उन्होंने ओबीसी समाज को लेकर आई घोषणाओं की झड़ी लगाई तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर बरसते हुए नजर आए।इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम में कूड़े और जल भराव को लेकर भी शहर वासियों को आश्वासन दिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम के दौरे पर रहे जहां उन्होंने समरसता सम्मेलन में शिरकत की ... इस दौरान ओबीसी मोर्चा की तरफ से समाज कल्याण को लेकर मुख्यमंत्री के सामने कई मांगे रखी इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाज की मांगों को मानते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी का सम्मान किया है और केंद्र में ओबीसी आयोग बनवाया है तो वहीं मेडिकल क्षेत्र में आज 27 फीसदी ओबीसी सीटे मोदी सरकार दे रही है तो वहीं आज ऐसी योजनाएं हैं जिनमें मोदी सरकार सीधा ओबीसी के बच्चों को फायदा पहुंचा रही है तो वही आज मोदी कैबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं ऐसे में राज्य सरकार भी लगातार समाज को लेकर कई योजनाएं चल रही है और कौशल रोजगार के साथ-साथ युवाओं को 27 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है तो वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी ओबीसी समाज को विधानसभा की सीटे दी जाएगी साथी हरियाणा की पेंडिंग चैयरमेन सीटों में भी ओबीसी समाज के लोगों को स्थान दिया जाएगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर भी जमकर बरसे और कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ की दुकान चलाई थी और इस बार उनकी इस झूठ की दुकान के समान को वह बिकने नहीं देंगे तो वही हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है  इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 7 दिन में गुरुग्राम की सड़कों पर कोई भी कूड़े के देर नहीं दिखाई देंगे इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को साफ दिशा निर्देश दिए है तो वही मानसून के मौसम को देखते हुए गुरुग्राम में इस बार जल भराव नहीं होगा।इस तरह की रणनीति और योजना अधिकारियों के साथ मिलकर बनाई है।
तो वही गुरुग्राम वासियों की माने तो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस तरह से शहर वासियों को सौगात दी है तो वही ओबीसी मोर्चा ने भी मान सम्मान में कई घोषणाओं की झड़ी लगा दी। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए नजर आए और कहां की इस बार 100 फीसदी नायब सिंह सैनी की अगवाई में हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है 
बहराल जहां एक तरफ नायब सिंह सैनी ने सरकार पर निशाना साधा तो वहीं गुरुग्राम में इस बार जल भराव और जाम जैसे हालातो पर भी खुलकर बोलते हुए नजर आए बरहाल अब देखना यह होगा कि गुरुग्राम में इस बार जल भराव होगा या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।