कैथल : मालखेड़ी ग्राम वासियों ने सरपंच के खिलाफ किया प्रदर्शन...

मालखेड़ी ग्राम वासियों ने सरपंच के खिलाफ किया प्रदर्शन पिछले लगभग 10 सालों से गांव का तालाब नहीं किया साफ जिसके कारण हुई कई मौतें. गांव पशुधन तालाब का गन्दा पानी पीने को मजबूर |

कैथल : मालखेड़ी ग्राम वासियों ने सरपंच के खिलाफ किया प्रदर्शन...

कैथल (विपिन भारद्वाज) || जिला कैथल का गांव मालखेड़ी जहा  एक गंभीर समस्या है जिससे पूरे गांव के लोग परेशान है वहां का तालाब  गांव वालों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से इस तालाब की सफाई नहीं हुई है गांव के लोग इसी तालाब में अपने पशुओं को नहलाते है और पूरे गांव में एक ही तालाब है जहां पशु पानी पीते हैं परंतु इस गंदे तालाब की वजह से कई मौत हो चुकी है कुछ दिन पहले इस तालाब में पशु को नहलाते हुए एक युवक को सांप ने भी काट लिया था |गांव वालो का आरोप है की  सरपंच इस तालाब की सफाई कभी नहीं करवाता इसके बारे में प्रशासन को भी अवगत कराया गया है परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इसी समस्याओं को लेकर आज गांव मालखेड़ी में मीडिया के सामने गांव वालों ने सरपंच व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और गुहार लगाई कि हमारे गांव के तालाब को जल्द ही साफ-सुथरा किया जाए | जब सरपंच प्रतिनिधि से इसके बारे में बात की गई तो उसका कहना है कि हमने 6 महीने पहले इसकी सफाई करवाई थी। 10 दिन के लिए। अब दोबारा फिर हमने इसकी सफाई करवाने का निर्णय लिया है। जो मनरेगा के तहत कराया जाएगा । और जेई ने इस का एस्टिमेट भी बना कर भेजा है लेकिन क्या ऐसे हादसे हो जाने के बाद ही प्रशासन और सरपंच जागते हैं पहले क्यों नहीं ऐसे काम की सुध ली जाती। अब देखना होगा गांव वालों को इस बड़ी समस्या से निजात कब मिलती है क्योंकि इस गंदे पानी को पीने से इनके पशु भी बीमार हो रहे हैं और साथ ही गांव में भी बीमारियां फैल रही हैं |