कांग्रेस में मतभेद, मनभेद नहीं : वीरेन्द्र सिंह

प्रदेश की जनता ने फैसला कर लिया है कि आने वाले चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वहीं बलराज कुंडू द्वारा HJP पार्टी के गठन पर कहा कि चुनाव के समय में नई-नई पार्टियां उतपन्न हो जाती हैं लेकिन उनका कोई वजूद नहीं है। उन्होंने आप पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पिछला आदमपुर चुनाव देखा होगा कि आप पार्टी का भी हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है।

भिवानी || 2024 के चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठनों को मजबूत करने के उद्देश्य से राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर जारी है और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी जा रही है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कादयान के घर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार बीरेंद्र सिंह उनसे मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने ताजा राजनीतिक हालातों पर अपने विचार रखे। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि  प्रदेश की जनता ने फैसला कर लिया है कि आने वाले चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। वहीं बलराज कुंडू द्वारा HJP पार्टी के गठन पर कहा कि चुनाव के समय में नई-नई पार्टियां उतपन्न हो जाती हैं लेकिन उनका कोई वजूद नहीं है। उन्होंने आप पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पिछला आदमपुर चुनाव देखा होगा कि आप पार्टी का भी हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है। उन्होंने कांग्रेसी सीएम चेहरे की बात पर कहा कि दीपेन्द्र सिंह युवाओं में अच्छा कार्य कर रहे हैं इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन जनमानस का निर्णय है कि भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाए। वहीं समाज सेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं और हुड्डा के सलाहकार बीरेंद्र सिंह के यहाँ पहुँचने पर स्वागत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश चाहता है कि जल्द भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बने, रतेरा ने कहा कि बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है। आने वाले चुनाव को लेकर सत्ता में होने का दावा सभी पार्टियां कर रही हैं, मगर देखना होगा कि जनता जनार्दन किसको कुर्सी पर बैठाती है।