गुरूग्राम का सॉफ्टवेयर नही कर रहा काम...

रजिस्ट्री घोटाला सामने आने के बाद बंद की गई रजिस्ट्री की सेवाएं नई व्यवस्था के साथ शुरू तो हुई लेकिन दूसरे दिन भी सॉफ्टवेयर काम नही कर सका ।ऐसे में लोगो को काफी परेशानियां आई ।

गुरूग्राम का सॉफ्टवेयर नही कर रहा काम...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || दरअसल सरकार ने ऑनलाइन ई-अपॉइंटमेंट के जरिए रजिस्ट्री करने का कार्य 1 सितम्बर से गुरुग्राम में शुरू किया था लेकिन लोगों को ई-अपॉइंटमेंट करने में काफी दिक्कतें आ रही है और सर्वर भी काम नही कर रहा है ।वही रजिस्ट्री कराने आए राकेश ने कहा कि टोकन के लिए रजिस्ट्री कार्यालय गए थे लेकिन सर्वर काम नही कर रहा है जिसके चलते वापिस आना पड़ा ।हालांकि काफी समय से रजिस्ट्रियां बंद है ।और अब तो रजिस्ट्री न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार से गुजारिश है कि एक तरफ कोरोना ने काम बंद कर दिया है और अब रजिस्ट्रियां न होने से और ज्यादा दिक्कते आ रही है ।सरकार जल्द ही इस पूरी प्रक्रिया को शुरू करे ताकि लोग अपनी रजिस्ट्रियां करा सके ।

वहीं इस पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर बस्तीराम ने कहा कि 1 सितंबर से गुरुग्राम में रजिस्ट्री का कार्य शुरू हुआ था लेकिन लोग ई -अपॉइंटमेंट के जरिए टोकन नहीं ले पा रहे हैं जिसके चलते अभी तक एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस समय रजिस्ट्री पारदर्शिता से होगी जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है वही लोग पहले तहसील में जाकर टोकन लेते थे और अब ऑनलाइन कही पर भी बैठकर  ई-अपॉइंटमेंट के जरिए टोकन ले सकते है ।ऐसे में अभी तक ई-अपॉइंटमेंट के जरिए किसी ने भी टोकन नही लिया है और गुरुग्राम में अभी तक रजिस्ट्री नही हुई है ।

हरियाणा सरकार ने तहसीलों में कृषि योग्य भूमि के टुकड़ों में अवैध रजिस्ट्री रोकने ,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान करने के लिए रजिस्ट्रीयो पर 22 जुलाई से रोक लगा दी थी ।लेकिन 17 अगस्त से रजिस्ट्री शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए थे वही रजिस्ट्री में हो रहे गड़बड़ घोटाले को रोकने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक सॉफ्टवेयर शुरू किया गया था जिसमें बिना एनओसी के रजिस्ट्री नहीं हो सकती है इसके अलावा ई-अपॉइंटमेंट लेकर ही रजिस्ट्री कराई जा सकती है  रजिस्ट्री के लिए ई-अपॉइंटमेंट लेने व अपॉइंटमेंट की उपलब्धता जांचने के लिए वेबसाइट http://jamabandi.nic.in पर लिंक उपलब्ध कराया गया है वही गुरुग्राम में 6 तहसीलों व 3 उपतहसीलों में जिले में रजिस्ट्री का कार्य किया जाता है जिसमे गुरुग्राम , सोहना ,पटौदी , फरुखनगर , मानेसर ,कादीपुर , वजीराबाद ,बादशाहपुर ,हरसरू में रजिस्ट्री का कार्य होता है लेकिन कही भी सॉफ्टवेयर काम न करने के चलते रजिस्ट्रियां नही हुई है हालांकि रजिस्ट्रीया होने पर सरकार को करोड़ों रुपए के स्टांप से आमदनी भी होती है और लाखों रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी आती है ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम में रजिस्ट्रियां कब शुरू होती है ।