मथुरा पुलिस चैकी से चंद कदम दूर बुजुर्ग से लूटे 4.15 लाख...

जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हो रही लूट व अन्य अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है पुलिस कप्तान की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी अपने मंसूबों में काgमयाब हो रहे हैं। आज फिर एक बार दिनदहाड़े शहर के सौंख अड्डा रोड पर बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे एक वृद्ध से पल्सर सवार दो युवक लाखों रूपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गए ।

मथुरा पुलिस चैकी से चंद कदम दूर बुजुर्ग से लूटे 4.15 लाख...

मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार हो रही लूट व अन्य अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है पुलिस कप्तान की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी अपने मंसूबों में काgमयाब हो रहे हैं। आज फिर एक बार दिनदहाड़े शहर के सौंख अड्डा रोड पर बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे एक वृद्ध से पल्सर सवार दो युवक लाखों रूपये से भरा थैला छीन कर फरार हो गए । दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी उदय शंकर सिंह , एसपी ट्रैफिक फोर्स के मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू कराया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धोली प्याऊ क्षेत्र स्थित माली पाड़ा निवासी रमेश चंद्र मीणा पुत्र बिंद्रावन मीणा जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं अपने घर से सौंख अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने कारोबार के लिए बैंक से लोन की रकम निकालने के लिए आए थे यहां से उन्होंने 4 लाख 15 हजार की रकम निकालकर अपने बैग में रखी और वह बैंक से बाहर निकले तभी घात लगाए बैठे दो पल्सर सवार युवक उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एसपी सिटी उदय शंकर सिंह एसपी ट्रैफिक कमल किशोर व शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने बैंक मैनेजर के कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला उसमें पुलिस को काफी कुछ मिला है पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि घटना की सूचना मिली है बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।