नोएडा में ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार , रेलवे को लगाया 40 लाख का चुना

ट्रेन की टिकटों की सेंधमारी कर रेलवे को लाखों का चूना लगा चुके एक मास्टरमाइंड को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे के सॉफ्टवेयर हैक कर ट्रेन के ऑनलाइन टिकट की ई-टिकटों की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगा रहा था।

नोएडा में ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार , रेलवे को लगाया 40 लाख का चुना

Delhi || Abhay || अगर आप त्योहारों पर अपने घर जाना चाह रहे और और आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है तो निश्चित ही आपकी टिकट की सेंघमारी हो गई है। इस सेंघमारी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी ने नोएडा के सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया है. जो अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे के सॉफ्टवेयर हैक कर ट्रेन के ऑनलाइन टिकट की ई टिकटों कालाबाजारी कर रेलवे चूना भी लगा रहा था. आरोपी के कब्जे से सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर व बड़ी तादाद में ई टिकट किया बरामद किया गया है.

रेलवे सुरक्षा बल के गिरफ्त में खडे शशि भूषण कुमार को अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे की ई टिकटों कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है , पुछ्ताछ के दौरान शशि भूषण ने बताया कि ऑनलाइन टिकट नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर से बना रहे थे, जिसे ऑन लाइन तीन हजार में खरीदा था और मामूरा सेक्टर 66 अपने दुकान से काम कर रहा थे ।

रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी के प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एजेंट आईडी की आड़ में रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले शर्मा टेलीकॉम गली नंबर-2, ममूरा सेक्टर- 66, नोएडा के संचालक शशि भूषण कुमार को तत्काल सॉफ्टवेयर NEXUS के माध्यम से ई-टिकट बनाकर मूल्य से 800 से 2000 अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर सेल मुंबई द्वारा एक अभियुक्त प्रमोद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था.  जो इंडिया ऑल ओवर इंडिया,  रेलवे नेटवर्किंग साइट आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन टिकट के बुक करने वाले सफ्टवेयर को हैक करता था और नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेकंड में यह तत्काल टिकट की बुकिंग कर लेता था. इसके इलीगल ट्रांजैक्शन के बारे में सूचनाएं हमको मध्य रेलवे सीएसटीएम मुंबई व मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से प्राप्त जानकरी पर हमने विशेष ऐप के माध्यम से इसको चिन्हित किया, और रेकी कराई और उसके बाद नोएडा सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया गया है.  इसके पास 114 टिकट और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड उपकरण जप्त किया गया है. ये लोग बेसिकली तत्काल के टिकट को टारगेट किया करते थे ऑनलाइन के माध्यम से डिमांड करते थे और डिलीवरी की व्हाट्सएप के थ्रू करते थे.  अभी तक यह लोग सरकार को 40 लाख का चूना लगा चुके है.