Gurugram नगर निगम के 3 वसूलीबाज अधिकारी गिरफ्तार...

गुरुग्राम पुलिस ने नगर निगम में तैनात वसुलीबाज़ अधिकारियों को गिरफ्तार मामले का खुलासा कर दिया...दरअसल बीते वीरवार जेई सुमित चहल की टीम में तैनात सुपरवाइजर हितेश शर्मा और ड्राइवर कर्ण सिंह के साथ देवीलाल कॉलोनी में बनने वाले कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा और मकान को नियमो के तहत नही बनाया जा रहा है

Gurugram नगर निगम के 3 वसूलीबाज अधिकारी गिरफ्तार...

Gurugram (Sanjay Khanna) || गुरुग्राम पुलिस ने नगर निगम में तैनात वसुलीबाज़ अधिकारियों को गिरफ्तार  मामले का खुलासा कर दिया...दरअसल बीते वीरवार जेई सुमित चहल की टीम में तैनात सुपरवाइजर हितेश शर्मा और ड्राइवर कर्ण सिंह के साथ देवीलाल कॉलोनी में बनने वाले कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा और मकान को नियमो के तहत नही बनाया जा रहा है इसको लेकर मकान मालिक को धमकाने लगा.....पुलिस की माने तो जेई और उनकी टीम पर यह आरोप है की उन्होंने मकान मालिक हरीश से 1 लाख की डिमांड की जिसमे 50 हज़ार की अवैध वसूली मौके से ही कर ली गयी.. जिबकी बाकी की रकम के लिए अगले दिन जेई साहब की टीम फिर से धमक पड़ी......जिससे आजिज आ मकान मालिक ने न केवल जेई और उनकी टीम की वीडियो बना उन्हें बेनकाब किया बल्कि पुलिस में शिकायत दे इनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है.....

लेकिन जेई साहब ने बिना नक्शे में बन रहे या नक्शे के हिसाब से नही हो रही थी तो आपने या आपके विभाग ने नोटिस जारी कर क्यो नही जवाब तलब किया.....वही इस मामले में नगर निगम के पार्षद संजय की माने तो यह अवैध वसूली की पहली घटना नही है बल्कि इससे पहले भी पूरे नगर निगम क्षेत्र में ऐसी घटनाएं गाहे बगाहे सामने आती रही है जिसको लेकर नगर निगम की सदन की बैठक में मुद्दा उठाया गया लेकिन न तो निगम कमिश्नर ऐसे वसुलीबाज़ों पर कोई कार्यवाही अमल में लाते है और न ही जिम्मेदार अधिकारी.....
वही पुलिस रिमांड के दौरान जेई और उनकी टीम से अवैध वसूली किये गए 50 हज़ार की रकम की रिकवरी कर तीनो को जेल भेज दिया....वही मामला हाई लाइट होने के बाद नगर निगम कमिश्नर ने अवैध जेई साहब को निलंबित कर सुपरवाइजर हितेश शर्मा और ड्राइवर कर्ण सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है....दरअसल सुपरवाइजर हितेश शर्मा और ड्राइवर कर्ण सिंह नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे थे।