जींद की जनता को पांच साल बाद मिली अटल पार्क की सौगात 

अटल पार्क कुल 39 कनाल 15 मरले जमीन पर बनेगा। प्रवेश द्वार सफीदों रोड से होगा और पार्क में घास व पेड़ों के साथ-साथ एक झील भी विकसित की जाएगी, जिससे लोग पार्क में पानी और फव्वारों के नजारे भी ले सकेंगे। इसके अलावा यहां कैंटीन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पार्क में ग्रास ब्लॉक लगेंगे। यह सुविधा जींद में पहली बार किसी पार्क में की जाएगी।

जींद की जनता को पांच साल बाद मिली अटल पार्क की सौगात 

जिला प्रशासन द्वारा पांच साल पहले सफीदों रोड पर पशुपालन विभाग की जमीन पर पार्क बनाने की जो योजना अब सिरे चढ़ गई है इसके लिए नगर परिषद ने चार करोड़ 99 लाख 85 हजार रुपये का एस्टिमेट तैयार किया है। इस परियोजना के तहत पार्क निर्माण का काम हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन जवाहर सैनी ने शुरू कराया। यह जींद का पहला पार्क होगा जिसमें ग्रास टायल लगाई जाएंगी। इससे शहर को सुंदर पार्क की सौगात मिलेगी।गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 2014 में चार एकड़ जमीन में अटल पार्क बनाने की योजना बनाई थी। इसके लिए चार एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी नष्ट की गई लेकिन पशुपालन विभाग ने इस जमीन पर पार्क बनाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद यह मामला लटका रहा और पिछले साल अप्रैल माह में यह जमीन पशुपाल विभाग से नगरपरिषद को हस्तांतरित हुई। इसके लिए नगर परिषद द्वारा चार करोड़ 96 लाख 87 हजार रुपये पशुपालन विभाग को दिए गए। यह राशि जमा होने के बाद अब जमीन नगर परिषद की हो गई और इस पर पार्क बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।अटल पार्क कुल 39 कनाल 15 मरले जमीन पर बनेगा। प्रवेश द्वार सफीदों रोड से होगा और पार्क में घास व पेड़ों के साथ-साथ एक झील भी विकसित की जाएगी, जिससे लोग पार्क में पानी और फव्वारों के नजारे भी ले सकेंगे। इसके अलावा यहां कैंटीन की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पार्क में ग्रास ब्लॉक लगेंगे। यह सुविधा जींद में पहली बार किसी पार्क में की जाएगी। इससे बारिश के मौसम में भी लोग घास पर चल सकेंगे और उन्हें मिट्टी परेशान नहीं करेगी। बच्चों व बड़ों के स्वास्थ्य के लिए खास इंतजाम पार्क में होंगे। जहां पार्क में बच्चों के अच्छे झूलों वाला चिल्ड्रन कार्नर तैयार किया जाएगा, वहीं बड़ों के लिए पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जाएगी। यह पार्क शहर के ड्रिम प्रोजेक्ट में शामिल है। तकनीकी परेशानियों के चलते परियोजना में काफी देरी हुई है लेकिन जितनी देरी हुई है उतना ही सुंदर पार्क बनेगा। एक साल में पार्क तैयार कर लिया जाएगा।