अंबाला शहर की अनाज मंडी आज गेंहू की फसल से पूरी तरह भरी पड़ी है।

अंबाला शहर की अनाज मंडी आज गेंहू की फसल से पूरी तरह भरी पड़ी है। आलम यह है कि मंडी में अब जगह न बचने के कारण किसान को अपनी खून पसीने की मेहनत मजबूरन मंडी से दूर खुले आसमान के नीचे हुड्डा ग्राउंड में उतारनी पड़ रही है। बता दें कि प्रशासन के आधे अधूरे बंदोबस्त और ढीली कार्यशैली ही किसान के लिए परेशानी का सबब बन रही है। तो वहीं लिफ्टिंग न होने की वजह से अब न तो मंडी से फसल का उठान हो रहा है और न ही किसान को उसकी फसल की पेमेंट ही मिल पा रही है। ऐसे में अब प्रदेश सरकार का 72 घण्टे में फसल के भुगतान का दावा भी फेल साबित हो रहा है।

 इसी बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान अंबाला शहर की अनाज मंडी में पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी में व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और किसान व आढ़तियों से भी बातचीत की। जिसमें आढ़तियों ने अपनी कमीशन और किसानों ने फसल की लिफ्टिंग व भुगतान न होने की समस्या बताई। इस दौरान मंडी में लिफ्टिंग की समस्या को लेकर चेतन चौहान ने मौके से ही DM हैफेड को फोन कर जल्द से जल्द लिफ्टिंग की समस्या हल करने की बात कही। इस दौरान चेतन चौहान ने बताया कि आज यहां सरकार के दावों की पोल खुल रही है। जो 72 घण्टे में पेमेंट की बात करते थे वहां लिफ्टिंग भी नहीं हो रही।