गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डालने के जुर्म में 6 गिरफ्तार

गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डालने के जुर्म में 6 गिरफ्तार सेक्टर-89 में बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम आरोपियों से एक दर्जन से भी अधिक मामलों का हुआ खुलासा

gurugram-सेक्टर-89 में गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने छह बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों ने 5 जून को वारदात को अंजाम दिया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन बदमाशों पर पहले भी एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। दरअसल, 5 जून को सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-89 में एक स्टोर के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को बंधन मुक्त कराया और पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच के लिए सीआईए फर्रूखनगर को सौंप दिया। जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुड़गांव से मुकेश, नदीम, चांदबाबू, जाकिर, साहेबान मोहम्मद, उमेश को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुकेश के खिलाफ गुड़गांव में 8 तथा बहादुरगढ़ में एक चोरी का मामला दर्ज है। वहीं, नदीम पर गुड़गांव में चार तथा उत्तर प्रदेश में एक चोरी का मामला दर्ज है जबकि चांद बाबू पर मारपीट का एक मामला पहले ही दर्ज है।

फिलहाल गुड़गांव पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी